लाखों की ज्वैलरी और कैश की हुई चोरी, CCTV में 'घटना' कैद होने के बाद भी नहीं हुई FIR!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी की घटनाओं से ग्रेटर नोएडा के निवासी परेशान हैं। चोरों में पुलिस और पकड़े जाने का कोई डर दिखाई नहीं दे रही है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटना का मामला संज्ञान में आया, जिसे जानकर सभी के होश उड़ गए।

ग्रेटर नोएडा में दिन दहाड़े हुई चोरी

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया है। जहां पर दिन दहाड़े बाइक पर सवार दो लोग लाखों की ज्लैवरी और हजारों रुपए कैश लेकर फरार हो गए। चोरों में पुलिस और पकड़े जाने का कोई डर ही नजर नही आ रहा है।

लाखों के माल की हुई चोरी

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है। चोरी की घटना को देखकर लग रहा है कि चोरों ने प्लान बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरी में लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए कैश चोरी होने की बात सामने आ रही है।

पुलिस नही कर है FIR!

लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए की चोरी का मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। चोरी की घटना करीब 4 दिन पहले हुई थी। लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रोज थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने का नाम नहीं ले रही है। पीड़ित करीब 4 दिन से थाने के चक्कर काटकर परेशान है। लेकिन उसे समस्या का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है।

CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

चोरी की वारदात के बाद चोरों के रफू-चक्कर होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक पर बैठकर हाथ में सामान पकड़े हुए जा रहे हैं। साथ ही उस समय वीडियो में आवाज सुनकर मालूम देता है कि ये ही लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार चोरी करने वाले अभियुक्त हैं।

ग्रेटर नोएडा में नहीं थम रहे चोरी के मामले!

बीते कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा के कई वारदाते सामने आई हैं। जिसमें कुछ घटनाएं चोरी की भी शामिल हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र में लाखों की ज्वैलरी और हजारों कैश की चोरी के बाद एफआईआर न दर्ज करने का मामला और भी गंभीर है। पुलिस द्वारा पीड़ितों को लेकर इस प्रकार के रवैया पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1