नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 22 मई के एक मामले में दोनों को धर दबोचा है। दरअसल 22 मई को पीड़ित ने थाना जेवर गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित और उसके भाई के साथ मारपीट करना, नरेश, प्रकाश के साथ मारपीट करना ,गाली गलौच करने का मामला दर्ज था। इसी मामले में गिरफ्तारी का गई है।
दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त वीरसिंह पुत्र महेन्द्र, हरवीर पुत्र महेन्द्र निवासी गण ग्राम छांतगा कला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जबकि मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं। अभियुक्तों ऋषि उर्फ बैट्रा पुत्र महेन्द्र, करन पुत्र महेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024