Noida: यदि पति का सहारा ना रहे तो एक महिला के लिए समाज में जीना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में पराये ही नहीं अपनों से भी उसे अस्मिता बचना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। रिश्ते में जीजा लगने वाले एक शख्स ने अपनी विधवा साली के साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली जेवर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया है, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गांव छोड़ने के बहाने कार में बैठाया था
जेवर पुलिस ने आरोपी विकास को कोतवाली क्षेत्र के सबोता अंडरपास से गिरफ्तार किया है। विकास पर उसकी विधवा साली ने जबरन दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उसे मारपीट कर रास्ते पर ही फेंक देने का आरोप लगाया था। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता कहा था कि कि उसके पति के निधन के बाद से उसके परिवार का गुजारा मुश्किल से चल रहा था। गुजर बसर करने के लिए उसने कस्बे के एक अस्पताल में वार्ड आया की नौकरी कर रही थी, जिससे वह अपना और बच्चों का लालन-पालन कर रही थी।
पीड़िता को जान से मारने की दी थी धमकी
दो दिन पहले उसका जीजा विकास उसे कस्बे में मिला था और बताया कि वह गांव जा रहा है। उसने उसको भी कार में बिठा लिया और कुछ दूर जाने के बाद सुनसान जगह पर रास्ते के किनारे कार रोक कर लॉक कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो मारपीट कर दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी देते पीड़िता को सड़क पर फेंक कर भाग गया। कोतवाली जेवर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया है, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024