पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी, 40 सैनिकों की शहादत का दिन, ऐसे लिया था पाकिस्तानियों से बदला !

14 फरवरी यानी वलेंटाइन डे तो आप सभी को बहुत अच्छे से याद होगा, और याद हो भी क्यों ना आखिर यही तो एक दिन होता है जिस दिन कपल अपने दिल की बात उससे कहते हैं जिसे वो अपनी जिंदगी में एक खास जगह देना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको याद है साल 2019 के 14 फरवरी की जब एक तरफ तो पूरे देश में प्यार का खुमार छाया हुआ था तो वहीं दूसरी ओर पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया. शायद ही कोई भूल पाया हो हमारे देश के वीर जवानों की वो शहादत

14 फरवरी 2019 का दर्दनाक मंजर

14 फरवरी 2019 सुबह के करीब 3:30 बजे ढाई हजार से ज्यादा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को लेकर 78 सैन्य ट्रकों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से होते हुए सामान्य गति से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रहा था और दोपहर करीब 3:15 बजे 78 ट्रकों का काफिला अवंतीपोरा के पास लेथपोरा से गुजर रहा था कि अचानक एक कार आई, और सेना के काफिले से टकराई। कार खतरनाक विस्फोटों से भरी थी, जिसकी वजह से ट्रक से टकराते ही भयंकर विस्फोट हुआ और देखते ही देखते 40 जवानों की लाशें राजमार्ग पर दूर-दूर तक फैल गई. बहुत सारे सैनिक बुरी तरह जख्मी भी हुए। गौरतलब है कि ये सैनिक अपने घरों से छुट्टियां मनाकर देश की सुरक्षा का मोर्चा संभालने सीमा की ओर कूच कर रहे थे। आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने वाला आतंकी आदिल अहमद डार था जो कि पीओके स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आत्मघाती हमलावर था .

12 दिन में लिया था सेना ने बदला

जहां पुलवामा हमले में 40 निर्दोष सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और देश को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। महज 12 दिनों में भारतीय सैनिकों ने एक व्यूह रचा और 26 फरवरी 2019 की रात लगभग 3 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान द्वारा पोषित 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान एयर स्ट्राइक में तकरीबन एक हजार किलो बम आतंकी ठिकानों पर बरसाए गए थे। भारत और भारतवासी पुलवामा हमले के सभी 40 शूरवीर सैनिकों की शहादत का हमेशा ऋणी रहेगा.

By Super Admin | February 13, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान कल, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में इन राज्यों में 102 सीटों पर मतदान होगा.

पहले चरण में 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे
पहले चरण में जिन 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्य की सीटें भी शामिल हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे.

यूपी की 8 सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की जिन 8 सीटों पर मतदान होने वाले हैं उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं. सहारनपुर से राघव लखनपाल एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. वहीं, पीलीभीत सीट से इस बार योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट मिला है. वहीं, कैराना से बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने दो बार से लगातार सांसद संजीव बालियान को मैदान में उतारा है.बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी आरएलडी के उम्मीदवार चंदन चौहान को उम्मीदवार बनाया है.नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी ने ओम कुमार को उम्मीदवार बनाया है.मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने सरवेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है और रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है.

पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर चुनाव
पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन चार सीटों में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा सीट शामिल है. जमुई से एलजेपी (रामविलास) के अरुण भारती मैदान में हैं. अरुण भारती पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के बहनोई हैं. वहीं, औरंगाबाद सीट पर बीजेपी ने सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है. इनका मुकाबला राजद के अभय कुमार सिन्हा से है.

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की इन सीटों पर चुनाव
पहले चरण के मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन छह सीटों में छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, और शहडोल सीट शामिल है. छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ भी कहा जाता है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा है. यहां से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है. वहीं, महाराष्ट्र की जिन छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें गढ़चिरौली, चिमूर, रामटेक, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, नागपुर सीट शामिल है.

तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
वहीं, पहले चरण के मतदान में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बार के चुनाव में बीजेपी दक्षिण के राज्यों खासकर तमिलनाडु में अपना फोकस बढ़ा दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं. तमिलनाडु की 39 सीटों में नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी और तेनकासी सीट शामिल है.

By Super Admin | April 18, 2024 | 0 Comments

चुनावी समर के बीच जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की खबर, दिल्ली तक मची टेंशन !

एक तरफ भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतें शुरू कर दी हैं। आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय सेना को अपना निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं। वहीं भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेजी गई हैं।

हमले में भारतीय सैनिकों को आईं चोटें
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की। गोलीबारी में सैन्य कर्मियों को चोटें आई हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया गया। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में हवाई अड्डे के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है। पिछले साल सेना पर सिलसिलेवार आतंकी हमलों का गवाह रहे इस क्षेत्र में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। हमले के बाद के दृश्यों में आग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

CM Yogi जम्मू-कश्मीर में बोले 'कांग्रेस और नेहरू के कारण हुआ कश्मीरी पंडितों का पलायन'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। सीएम योगी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में उन्होंने पाकिस्तान से लेकर रामगढ़ सभी पर बात की। लेकिन इस सब के बीच यूपी सीएम ने जिस तरह से कांग्रेस पर निशाना साधा, वो बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूर्व प्रधानमंत्री नहेरु पर कही दी बड़ी बात

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरु पर बड़ी बात कह दी। सीएम योगी ने कहा कि ‘कांग्रेस क्या फिर से बाजार की व्यवस्था को यहां भ्रष्टाचार में फिर से डालकर कुछ आतंकवादी समर्थित हाथों में फिर सौंपने का समर्थन करती है। 370 का दंश पंडित नेहरू ने दिया और कश्मीरी पंडितों का पलायन कांग्रेस और नेहरू जी के कारण हुआ। इतने सालों तक कश्मीर को विकास से क्यों वंचित रखा गया था'।

कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान: CM Yogi

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1839240985382891925

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आप सबने मोदी जी पर विश्वास किया और 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या ऐसे हल हुई, जैसे यह कोई समस्या थी ही नहीं’। उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान’।

'नए भारत' का 'नया जम्मू-कश्मीर'

सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश में आज जहां भी आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं, इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें थीं, तब यहां जो घटनाएं होती थीं, वह किसी से छिपी नहीं हैं। यह 'नए भारत' का 'नया जम्मू-कश्मीर' है। यहां अब टेरिरिजम नहीं टूरिजम है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हैं।’

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान पर क्या बोले सीएम योगी

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1839247536688644538

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘हम लोग विकास के मार्ग पर चल रहे हैं और बगल में पाकिस्तान बदहाली की हालत में है। पाकिस्तान मानवता का दुश्मन है, मानवता का कैंसर हैं, उससे मुक्ति मिलना ही चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मैं पूछना चाहूंगा कि एनसी ने जो कश्मीर के लिए अलग झंडे की मांग की है, 370 और 35ए की वापसी की मांग की है उसका ये समर्थन करते हैं। क्या विभाजनकारी सोच का समर्थन करती है कांग्रेस’।

‘भगवान राम के नाम पर जम्मू में रामगढ़’

जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ है और उसका असली चेहरा आरक्षण विरोधी है’। योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘मैं अयोध्या धाम की धरती उत्तर प्रदेश से आपके बीच आया हूं। अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है’।

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

जम्मू-कश्मीर में गरजे CM Yogi, बोले 'ये नया भारत है, सेंध लगाने वालों... न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन’

जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी काफी एक्टिव है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो विपक्ष पर काफी हावी दिखाई दिए। सीएम योगी ने शुक्रवार को कठुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सीएम योगी की चेतावनी

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1839598457746604332

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी, तब ये लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया, तो खून की नदियां बह जाएगी, तो हमने कहा कि ये नया भारत है, यहां खून की नदियां नहीं बहती हैं। ये अपनी सुरक्षा करना जानता है और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन’।

सीएम योगी ने पढ़ी कविता

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1839600275834978728

जम्मू-कश्मीर में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कविता के माध्यम से भी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि हम पस्तो में गाते आए हैं कि

बिना सिंध के हिन्द कहां है,रावी बिन पंजाब नहीं,

गंगा आखिर खुश हो कैसे, जब तक संग चिनाब नहीं...

‘पाकिस्तान के हाथ कटोरा आया, अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे’

जम्मू-कश्मीर की जनसभा में पाकिस्तान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘पाकिस्तान आज परेशान है, दो कामों से। एक अपने ही कर्मों की सजा भगुत रहा है, बलूचिस्तान के लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। भारत सरकार ने घोषणा की है, पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एक-साथ नहीं चल सकता है। 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है, अभी तो पाकिस्तान के हाथ में कटोरा आया है और अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे ये लोग’।

जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए: CM Yogi

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार के फायदे गिनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए। इसके साथ ही श्रद्धेय अटल का सपना पूरा करिए उन्होंने कहा था हमें खंडित भारत नहीं, अखंड भारत' चाहिए. याद रखना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तैयार बैठा है, वो भी कहता है कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। यहां भूखा मरने से अच्छा है हम जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनेंगे और अखंड भारत के बनने के सपने को साकार बनने में सहभागी बनेंगे’।

By Super Admin | September 27, 2024 | 0 Comments

जम्मू-कश्मीर चुनाव में RLD ने खेला बड़ा दांव, प्रचार के लिए उतार दिए अपने 23 योद्धा, लिस्ट देखें एक क्लिक में...

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें 18 सिंतबर को पहले चरण, 25 सिंतबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। शनिवार ( 31 अगस्त) को दिल्ली राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की तरफ से जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचारकों की लिस्ट को जारी को जारी कर दिया गया। आपको बता दें, दिल्ली-RLD ने 23 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की हैं। जोकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक होंगे। जिसमें जयंत चौधरी का नाम भी शामिल है।

RLD ने चुनाव आयोग को भेजे स्टार प्रचारकों के नाम, देखिए लिस्ट

  • 1- जयन्त चौधरी
  • 2- डॉ. यशवीर सिंह, उपाध्यक्ष
  • 3- त्रिलोक त्यागी, महासचिव
  • 4- मुंशी राम, पूर्व सांसद
  • 5- अमीर आलम, पूर्व सांसद
  • 6- डॉ. राज कुमार सांगवान, म.प्र.
  • 7- चंदन चौहान, म.प्र.
  • 8- मलूक नागर, पूर्व सांसद
  • 9- राजपाल बलियान, विधायक
  • 10- अनिल कुमार, विधायक (मंत्री, उ.प्र.)
  • 11- प्रसन्न चौधरी, विधायक
  • 12- अजय कुमार, विधायक
  • 13- गुलाम मोहम्मद, विधायक
  • 14- मदन भैया, विधायक
  • 15- अशरफ अली, विधायक
  • 16- प्रदीप चौधरी (गुड्डू), विधायक
  • 17- योगेश चौधरी, एमएलसी
  • 18- डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक
  • 19- खालिद मसूद, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
  • 20- मनीषा अहलावत, अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ
  • 21- ओम प्रकाश सागर, अध्यक्ष एस/सी, एस/टी सेल
  • 22- प्रबुद्ध कुमार
  • 23- विनय प्रधान

By Super Admin | August 31, 2024 | 0 Comments

हरियाणा चुनाव का रिजल्ट देख बोले केजरीवाल 'सबसे बड़ा सबक चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए' J&K से आई AAP के लिए खुशखबरी

हरियाणा चुनाव में बीजेपी रुझानों में सबसे आगे दिख रही हैं। हालांकि, 10 सीटों के रिजल्ट आने तक 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जबकि अब तक बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही हासिल हुई हैं। हालांकि, रुझान पूरी तरह से बीजेपी को आगे दिखा रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अपसेट करने वाली खबर आई है।

हरियाणा चुनाव के रुझान देख क्या बोले केजरीवाल

हरियाणा से आम आदमी पार्टी ने काफी आस लगा रखी थी। पार्टी को उम्मीद थी कि उसका हरियाणा में खाता खुलेगा और उसकी मौजूदगी बढ़ेगी। लेकिन नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी अपसेट हो गई। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'देखते हैं हरियाणा में परिणाम क्या आते हैं। इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है।' आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तमाम कोशिशें हुई थीं। लेकिन गठबंधन हो नहीं सका था। इसके बाद आप ने राज्य में कुल 90 सीटों में से 89 पर अकेले चुनाव लड़ा था। आप के उम्मीदवार लगभग सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले पीछे चल रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से आई AAP के लिए खुशखबरी

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को करीब 4538 वोटों के अंतर से हरा दिया है। इस जीत से आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत से अपना खाता खोल लिया है। जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पांच राज्यों दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और अब जम्मू कश्मीर में विधायक हो गए हैं।

एक्स पर दी बधाई

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1843562891531956347

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक को बधाई दी है। उन्होंने लिखा ‘आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।’

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments