जम्मू-कश्मीर इस वक्त बड़े ही नाजुक हालातों से गुजर रहा है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और भारत की सरकार किसी भी प्रकार के खतरे को पनपने नहीं दे सक्ती है. आज शब-ए-मेराज के मौके पर जब ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को भाषण देने जाना था, लेकिन उन्हे घर में ही नजरबंद कर के आदेश दिए गए हैं.
Jammu & Kashmir: श्रीनगर की जामा मस्जिद के प्रबंधन इकाई ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद किया गया है. आज जुम्मे की नमाज के बाद मीरवाइज उमर फारूक कश्मीर की आवाम से बात कर अपने विचारों को सबके सामने रखने वाले थे, लेकिन उनका इस दौरे से पहले ही सरकार ने उन्हे नजरबंद कर दिया.
अंजुमम औकाफा जामा मस्जिद ने बयान जारी करते हुए कहा कि मीरवाइज उमर फारूक के भाषण को सुनने के लिए लोगों की बहुत बड़ी भीड़ इकट्ठा होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही अधिकारियों ने मौलवी उमर फारूक के घर के बाहर पुलिस वाहन तैनात करते हुए नगीन में उनको घर में ही नजरबंद कर दिया. प्रबंधन कमेटी ने उप-राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए इस फैसले को गलत ठहराया है. जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने इस खबर की अब तक किसी भी प्रकार से पुष्टी नहीं की है.
चार साल से नजरबंद थे मीरवाइज
ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार के आदेश पर पिछले 4 साल से ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद कर रखा था. पिछले साल सितंबर में मीरवाइज को रिहा किया गया था और ये हिदायत दी थी कि वे सिर्फ तीन शुक्रवार मस्जिद जा सकेंगे. अक्टूबर में इजराइल-फिलिस्तीन का युद्ध जब से शुरु हुआ है तभी से सरकार ने जम्मू-कश्मीर में मीरवाइज की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है.
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम इस लिस्ट में नहीं है।
पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची
पहले चरण चुनाव के लिए सैयद शौकत गयूर पांपोर, अर्शीद भट राजपोरा, जावेद अहमद कादरी शोपियां, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से टिकट मिला है। वहीं, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग, शगुन परिहार किश्तवाड़, गजय सिंह राणा डोडा, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा, सोफी यूसुफ शानगुस, अनंतनाग वीर सराफ से चुनावी मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह, बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार चुनाव लड़ेंगे।
दूसरे चरण के कैडिंडेट
इसी तरह दूसरे चरण में थन्नामंडी (अजजा) सीट से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे (अजजा) सीट से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली सीट से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अजजा) मुर्तजा खान चुनाव लड़ेंगे।वहीं, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ (अजजा) सीट से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फीकर आली को टिकट मिला है।
तीसरा चरण के प्रत्याशी
तीसरे चरण में बिलावर से सतीश शर्मा और बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा सीट से राजीव जसरोटा , हीरनागर से विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ (अजा) सीट से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ (अजा) से घारु राम भगत, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना और जम्मू पूर्व युद्धवीर सेठी पर भाजपा ने दांव खेला है। ऊधमपुर पश्चिम सीट पर पवन गुप्ता, चिनानी विधानसभा क्षेत्र से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर (अजा) सीट से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल को टिकट मिला है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब 1 नहीं 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, जम्मू कश्मीर में वोटिंग पहले की ही तरह तीन चरणों में होगी लेकिन अब मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग ने ने हरियाणा के लिए मतदान के दिन को 1 अक्टूबर से संशोधित करते हुए 5 अक्टूबर 2024 कर दिया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का दिन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर कर दिया है।
इसलिए बदलनी पड़ी वोटिंग की तारीख
निर्वाचन आयोग बताया कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है। आयोग ने कहा कि बिश्नोई समुदाय ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। यह उत्सव एक अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसी को देखते हुए मतदान की तिथि में बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब वोटों की गितनी 4 को नहीं बल्कि 8 अक्टूबर को होगी। लेकिन चुनाव तय तिथि पर ही होगा। जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन 18, 25 और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. हरियाणा के चुनावी रण में कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिलाएं हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती जिला मुख्यालयों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 20 मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है। 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव है, जो तीन चरणों में आयोजित किया गया है। 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 24 सीटों पर चुनाव हुआ था। इसके बाद उसी दिन दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव हुआ था। शेष 40 सीटों को कवर करने वाला अंतिम चरण 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
हरियाणा मे ताजा रुझाने के अनुसार तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। जबकि सुबह कांग्रेस आगे थी। भाजपा 42 तो कांग्रेस 39 सीटों पर अभी आगे चल रही है। वहीं, इनेलो 3 और निर्दलीय 6 सीटों पर आगे हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन का पलड़ा भारी है। ताजा रुझानों के अनुसार, कांग्रेस (8) एनसी (41) गठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024