Noida: हाईटेक शहर में खुलेआम दबंगों की दबंगई सामने आई है। दबंगों ने वहां दबंगई दिखाई, जहां लोगों को इलाज किया जाता है। एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र मे स्थित एक निजी अस्पताल में दबंगों ने सिक्योरिटी गार्ड और महिला के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं, पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लिफ्ट में जाने के लेकर हुई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 128 में स्थित जेपी हॉस्पिटल में दो युवक पहुंचे थे। अस्पताल की लिफ्ट में जाने को लेकर सिक्योरिटी से कहासुनी हो गई। इसे आग बबूला हुए दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड पर टूट पड़े। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड को फर्श पर पटककर लात-जूतों ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे हैं।
महिला स्टाफ को दिया जोर से धक्का
वहीं, सिक्योरिटी गार्ड खुद का बचाव करने की कोशिश कर रहा है लेकिन दबंग युवक मानने को तैयार नहीं है। वहीं, अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ सिक्योरिटी गार्ड को बचाने गई तो दबंगों ने उसे भी नहीं छोड़ा। एक दो बार तो दबंगों ने छिटक कर दूर किया। बाद में महिला को दबंगों ने उठाकर फेंक दिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
सेक्टर 126 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक उसका साथी अज्ञात फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गौर मॉल के पास गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला
वहीं, ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के चलते बीच रोड पर पेड़ गिर गया। हालांकि गनीमत रही के जिस वक्त पेड़ गिरा, मौके पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रेनो वेस्ट के गौर मॉल के पास पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया था। सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने गिरे पेड़ को किनारे कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022