प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी जी-7 के आउटरीच सत्र में भाग लेंगे। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, समेत कई नेताओं से मुलाकात की। बाद में वे समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। वहां इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत किया। दोनों के मुलाकात की पहली तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया में आई वायरल हो गई। इसके साथ ही पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी मुलाकात संभव है। जी- 7 के आउटरीच सत्र के दौरान वे दुनिया के कई शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बातचीत का भी कार्यक्रम है, जिसमें दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर विचार हो सकता है।
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की चर्चा
समिट में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, मैंने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सेमीकंडक्टर, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने की काफी गुंजाइश है। हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने पर भी बात की।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से शांति सम्मेलन पर चर्चा
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों के बीच “सकारात्मक” बातचीत हुई, जिसमें दोनों मुल्कों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। दोनों ने यूक्रेन की स्थिति और स्विट्ज़रलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन के बारे में भी बात की है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022