Ishan Kishan का दिखा मैदान में तूफान, BCCI को दिखाया ऐसे आईना!

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में कमाल कर दिखाया है। ईशान ने इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ शतक जड़ दिया। ईशान के इस शतक से टीम ने मजबूत स्कोर विरोधी टीम के लिए खड़ा कर दिया है। इंडिया सी ने ईशान के 111 रन और बाबा इंद्रजीत के 78 रनों की पारी के दम पर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में पांच विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं। वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक ऋतुराज गायकवाड़ 46 और मानव सुथार आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

ईशान और इंद्रजीत ने की 189 रनों की साझेदारी

इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए हैं और मैदान से बाहर चले गए हैं। इसके बाद साई सुदर्शन (43) और रजत पाटीदार (40) ने इंडिया सी को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। इंडिया बी ने पाटीदार को आउट कर पहली सफलता प्राप्त की और इसके तुरंत बाद मुकेश कुमार ने सुदर्शन को चलता कर दिया। हालांकि ईशान और इंद्रजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। ईशान ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया और राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावा ठोंक दिया। वहीं इस साझेदारी की बदौलत इंद्रजीत भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। ईशान को मुकेश कुमार ने चलता किया तो इंद्रजीत को राहुल चाहर ने आउट करने में सफलता हासिल की।

मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन का दिखाया कमाल

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंतिम सत्र के दौरान ऋतुराज दोबारा पवेलियन पर उतरे और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर इंडिया सी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया बी के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने प्रभावित किया जिन्होंने पहले दिन तीन विकेट झटके। 

By Super Admin | September 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1