Now Noida की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के रन्हेरा गांव के लोग सड़कों पर लबालब पानी भरने का कारण काफी परेशान थे. इसके साथ ही गांव में साफ-सफाई नहीं हुई है. जिसकी जिम्मेदारी PWD से लेकर सिंचाई विभाग की बनती थी लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जब Now Noida ने इस खबर को चलाया तो अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर 2 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है. इसके साथ ही विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी गांव वालों की मांग को उठाया है. उन्होंने लेटर जारी कर जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
खबर जिसका हुआ असर
लगातार बारिश की वजह से ग्रेटर नोएडा के रन्हेरा गांव के लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. गांव के करीब 500 से ज्यादा घरों के अंदर पानी घुस चुका है. वहीं निवासियों के साथ ही पशुओं को बांधने की जगह को लेकर भी समस्या हो रही है. जिसके चलते पशुओं को सरकारी स्कूल में बांधा गया है. ये समस्या पिछले करीब 10 दिन से लोगों की मुसीबत का कारण बनी हुई है. पानी भरने की वजह से गंदगी और बदबू से तमाम तरह की बीमारियां भी पनप रही हैं. बाढ़ जैसी स्थिति होने की वजह से बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हैं. वहीं गामीण बाढ़ के बीच कमर कर भरे पानी में चलकर अपना गुजारा कर रहे हैं. गांव के कई मकानों में बुरी तरह से सीलन भी हो गई है. जिससे मकान कभी भी गिर सकते हैं. इतने समय से समस्या होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की मदद न मिलने पर ग्रामीण बेहद नाराज हैं. बाढ़ के इन हालातों ने यमुना प्राधिकरण के द्वारा किए गए तमाम दावों की पोल खोल दी है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023