खाकी की हनक, दरोगा ने टैक्सी चालक को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने आरोपों से किया इंकार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खाकी वर्दी की हनक देखने को मिली है। आरोप है कि खुलेआम गुंडई करते हुए दरोगा ने टैक्सी चालक को बुरी तरह से पिटाई की। पीड़ित के आंख के आसपास गंभीर चोटे आईं हैं। पीड़ित ने बताया कि दरोगा ने वर्दी नहीं पहनी थी। आरोप है कि थाना सेक्टर 142 में तैनात दरोगा सलमान अली के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।


डीसीपी ने एसीपी को सौंपी जांच
वहीं, थाना सेक्टर-142 पुलिस की ओर से बताया गया है कि बुधवार को बृजेश यादव और भूरा सिंह बुद्ध तिराहे के पास वाहन को लापरवाही से चलाने को लेकर लड़ाई झगड़ा आदि करते हुए पाए गए थे। मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना सेक्टर-142 पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। भूरा सिंह को चोट मौके पर ही वाद विवाद में आई है । पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा ने एसीपी-3 को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिया है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1