नोएडा के रबूपुरा में श्रावण मास में पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चारों तरफ बम भोले का शंखनाद गूंज रहा है। रास्तों पर कांवड़ियों की टोलियां नजर आ रही हैं। इसी के साथ शिवभक्ति का जज्बा उस समय देखने को मिला जब दो मासूम बच्चे गंगाजल लेकर 80 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर जलाभिषेक के लिए शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। बच्चों में शिवभक्ति का जज्बा देख मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया और बच्चों के हौसले की सराहना की। इसी के साथ एक विकलांग युवक भी कांवड़ लेकर आया है।
दो बच्चों और दिव्यांग के जज्बे को मंदिर कमेटी ने सराहा
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि गांव फलैदा निवासी मनोज का साढ़े पांच वर्ष के पुत्र कान्हा व जितेन्द्र (5 वर्ष) दोनों अनूपशहर से जल लेकर शिव मंदिर पर गुरुवार को जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। जिन्होंने साबित कर दिया कि हौसला बुलंद हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। इतनी छोटी अवस्था में 48 घण्टे के दरम्यान 80 किलोमीटर का सफर करने का हौसला और अपने धर्म व शिव भक्ति का जज्बा काबिले तारीफ है। कमेटी ने निर्णय लिया है सर्वप्रथम दोनों बच्चों से जलाभिषेक कराया जाएगा और पुरुस्कृत किया जाएगा। वहीं एक दिव्यांग युवक नानक भी गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचा है।
नानकेश्वर महादेव मंदिर में होगा शिवरात्रि मेला
गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव भाईपुर में शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस बार 5 दिनों का महाशिवरात्रि मेला आयोजित है जिसमें दूर दराज से हजारों शिव भक्त शुक्रवार को जलाभिषेक करेंगें। कांवड़ मार्ग व मेला परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024