बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया 9वीं बार पहुंची एशिया कप के फाइनल में, पाकिस्तान के साथ हो सकती है फाइनल की जंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान के साथ होगा। आपको बता दें, टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है।

पूरे 10 विकेट से मिली सेमीफाइनल में जीत

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद कुल 20 ओवर्स में आठ विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना 39 गेंद में 55 रन और शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया, जबकि शेफाली ने दो चौके लगाए। अब 28 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

रेणुका सिंह रही प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में गेंदबाजी यूनिट में काफी अच्छी भूमिका अदा की। रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन खर्च करके 3 विकेट लिए, जिसके बाद वो प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं, राधा यादव ने भी 3 विकेट चटकाएं। इसी के साथ ही पूजा वस्त्राकर और दिप्ती शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला। आपको बता दें, आज ही दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भी संभव है।

टीम इंडिया 8वें एशिया कप खिताब के नजदीक

इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

By Super Admin | July 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1