विक्रेता विकास कार्यक्रम में उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं के समाधानों के बारे में हुआ मंथन

Noida: जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैंनेजमेंट में एमएसएमई भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम में आज दूसरे दिन उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में समाधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस सेमिनार में विभिन्न अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में भारतीय रेल निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक कौशल कुमार सिन्हा ने 'आईओसीएल' के संभावित वेंडर बनने के पात्रता मानदंडों पर प्रस्तुति दी।

संभावित वेंडर बनने की पात्रता मानदंडों पर चर्चा

रेलवे (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) के सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स सेल के डीजीएम हिमांशु सागर ने 'आईआरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड' के संभावित वेंडर बनने की पात्रता मानदंडों पर चर्चा की। वेंचर कैपिटल फंड के निदेशक सरवाण कुमार ने वेंचर कैपिटल फंड पर विवरण प्रस्तुत किया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के दूसरे संयुक्त महानिरीक्षक महेंद्र सिंह ने 'बीएसएफ' के संभावित वेंडर बनने के पात्रता मानदंडों पर प्रस्तुति की और अंत में सरकारी ई-मार्केट (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया) पर अमरेंद्र महतो और अनामिका श्रीवास्तव ने प्रस्तुति दी।

वेंडर पंजीकरण के बारे में विवरण के बारे में बताया


दिन के दूसरे सत्र में एनएसआईसी लिमिटेड के सीनियर ब्रांच मैनेजर वाई.के. शर्मा और ओपेंदर शर्मा ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए 'एनएसआईसी' की योजनाओं पर विस्तृत रूप से विवरण प्रस्तुत किया। एनएसआईसी की मैनेजर निष्ठा कक्कड़ ने 'एससी/एसटी हब योजना' पर चर्चा की। भारतीय तेल निगम लिमिटेड के जनरल मैनेजर अंकित बंसल, प्रबंधक आईओसीएल और आईओसीएल के एसिस्टेंट मैनेजर देवांश जौहरी ने खरीद प्रक्रिया और वेंडर पंजीकरण के बारे में विवरण के बारे में बताया। भारत सरकार के उद्यम आयुक्त अनिल कुमार ने 'राज्य सरकार की योजनाएं (यूपी)' पर प्रस्तुति दी।

वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में दी जानकारी

सीआईडीआई के सीनियर जनरल मैनेजर सुनील कुमार विभूति ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए 'सिडबी' की वित्तीय सहायता योजनाओं पर विवरण प्रस्तुत किया और अंत में एमएसएमई-डीएफओ के सहायक निदेशक-ग्रेड-1 सुनील कुमार ने एमएसएमई क्षेत्र की योजनाओं पर चर्चा की। आथिति एमएसएमई दिल्ली के जाइंट डायरेक्टर डॉ. आर के भारतीं ने कहा यह सेमिनार उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मंच है, जो सरकारी योजनाओं के लाभों को समझ को प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद


जीएलबीआईटीएम की ओर से डॉ. महावीर सिंह नारुका और डॉ. नरेश कुमार, रवि रंजन,इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से अमित उपाध्याय, एनएसआईसी नॉएडा की ओर से वाई के शर्मा ने सभी अथितियों का स्वागत किया। जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंक्यूवेशन , ग्रेटर नॉएडा के जनरल मैनेजर डॉ. पी एस पाण्डे और नरेंद्र सोम ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर समापन किया।

By Super Admin | March 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1