इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन, भारतीय बी टीम ने टी-20 मैच जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की

नेपाल के पोखरा में इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। सीरीज में भारतीय बी टीम ने टी-20 मैच श्रृंखला जीतकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। भारत टी20 क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम गौड़ सचिव सलिम खान ने बताया “कि नेपाल के पोखरा में 20 से 23 फरवरी तक इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन द्वारा भारत-नेपाल मैत्री सीरीज में खिलाडिय़ों के चयन के लिए विभिन्न जगह ट्रायल्स आयोजित किए गए थे। जिसमें 30 खिलाडिय़ों का अलग-अलग आयु वर्ग में चयन किया गया। यह खिलाड़ी टीम इंडिया ए सीनियर्स, टीम इंडिया बी जूनियर्स टीम का हिस्सा बने। भारत टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन और नेपाल टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन की मैत्री सीरीज में जूनियर्स टीम इंडिया बी ने तीन मैचों की श्रृंखला को अपने नाम किया।“

तेज गेंदबाज राजा तोमर ने तीन मैचों में 9 विकेट

हापुड़ के तेज गेंदबाज राजा तोमर ने तीन मैचों में 9 विकेट लिये। टीम इंडिया बी के कप्तान बलविंदर सिंह, ओपनर बल्लेबाज शोभित यादव और अभिषेक गौतम ने अर्धशतक लगाये। जबकि टीम इंडिया ए रनरअप रही। कप्तान बलविंदर सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। वहीं सीनियर टीम इंडिया ए रनरअप रही। 

बेस्ट बोलर ऑफ सीरीज बने गेंदबाज शोएब

इंडिया टीम ए के गेंदबाज शोएब ने 3 मैच में 10 विकेट चटकाए और बेस्ट बोलर ऑफ सीरीज बने। वहीं एसोसिएशन अध्यक्ष शिवम गौड़, सचिव सलीम खान, रोहित शर्मा, कोच विवेक राव, टीम प्रबंधक दुष्यंत राणा ने टीम के जीतने पर सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

By Super Admin | February 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1