T20 World Cup 2024: जानिए साल 2007 से लेकर अब तक IND VS PAK के बीच टी-20 विश्वकप के प्रत्येक मुकाबले की हार-जीत

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच 9 जून यानी कि कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 7 बार टी-20 विश्वकप में टकराई है। तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको साल 2007 से लेकर अब तक के प्रत्येक टी-20 मैच के रिजल्ट के बारे में बताते हैं....

साल 2007 में दो बार हुआ आमना-सामना

टी-20 विश्वकर के पहले संस्करण में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दो बार आमने- सामने आई। पहले मैच में मुकाबला टाई हुआ, जिसके बाद बॉल-आउट से मैच का डिसीजन लिया गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद इसी विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं थी और भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

साल 2009 और 2010 में नहीं हुआ मुकाबल

साल 2009 और 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं हुई।

साल 2012 से 2016 तक

साल 2012 में टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। फिर टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत सुपर-10 के मुकाबले में हुई। इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2016 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी थी। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान को मिली थी भारत पर पहली जीत

साल 2021 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहली बार पाकिस्तान से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने हराया था। सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।

साल 2022 में ‘विराट’ जीत

साल 2022 के विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेलने को मिला था, जोकि मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। मेलबर्न में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1