Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई) 2024 का 7वां संस्करण शुरू हो चुका है। 6 अगस्त तक चलने वाले इस एक्सपो में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट ब्रिक्री के लिए पहुंचे हैं। इस एक्सपो में रोजमर्रा की जरूरत में काम आने वाले उच्च तकनीक से युक्त प्रोडक्ट हैं, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही खरीदारों भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
रोबोट टेबल है अनोखा
एक्सपो में अल्फाबोट की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस कंपनी की डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने होटल और अन्य जगहों पर इस्तेमाल के लिए रोबोट बनाया है। जो आपकी टेबल और चिन्हित किए गए स्थान तक खाने-पीने या अन्य छोटी चीजें पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि इसका उपोयग कई होटल और आउटलेट में भी किया जा रहा है।
मिस्ट मैजिक के प्रोडक्ट हैं अनोखे
इसी तरह मिस्ट मैजिक का भी स्टाल लगा है। जो आपके घर या कहीं भी जगह फाउंटेन बनाने के लिए उपकरण तैयार किए हैं। यह कंपनी हैंगिग गार्डन और पोर्टेबल गार्डन उपलब्ध कराती है। इस कंपनी का के फाउंटने और गार्डन घर के बाहर आसानी से लगाए जा सकते हैं। कंपनी का दावा है उनके इस प्रोडक्ट में जीरो परसेंट मेंटनेंस हैं।
1000 से अधिक लगे स्टाल
बता दें कि आईएचई 2024 3 से 6 अगस्त तक आयोजित हो रहा है। इसमें 1,000 से अधिक प्रदर्शक और 20,000 से अधिक बी2बी खरीदार शामिल हुए हैं। एक्सपो के साथ कई प्रमुख कार्यक्रम जैसे कैटरिंग एशिया, टेंट डेकोर एशिया, बायोफैक और आयुर्योग एक्सपो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में होरेका, संचालन आपूर्ति और उपकरण, हॉस्पिटैलिटी प्रौद्योगिकी, खाद्य और पेय, हाउसकीपिंग और जनरेटोरियल, रखरखाव और इंजीनियरिंग, फर्नीचर, फिक्स्चर और सुविधाओं का प्रबंधन शामिल हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024