अब आप विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई


New Delhi:
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मनीष, सिसोदिया, संजय सिंह और सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब विधायक गुलाब सिंह इनकम टैक्स के रडार पर आ गए हैं। मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह यादव के कई ठिकानों पर रविवार की सुबह से आयकर विभाग की की टीमें छापेमारी कर रही है। टीम ने नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगा ली है।

सुबह 3 बजे ही टीम पहुंच गई थी घर

शुरू में ये जानकारी आई थी कि ईडी की रेड है, लेकिन बाद में जानकारी मिली की इनकम टैक्स की रेड है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सुबह 3 बजे गुलाब सिंह के द्वारका स्थित घर पर पहुंची और तब से जांच जारी है. इस बीच लगभग पौने 12 बजे के करीब नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई. इससे स्पष्ट है कि आप विधायक गुलाब सिंह यादव के द्वारका स्थित इस घर से काफी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।

गुलाब सिंह पर पार्षद टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप

बता दें कि गुलाब सिंह यादव पर नवंबर-दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित वार्डों से निगम पार्षद का टिकट देने के बदले पैसे लेने का आरोप है। पार्षद का टिकट मांग रहे एक प्रत्याशी ने टिकट न मिलने पर चुनाव प्रचार के दौरान एक नुक्कड़ सभा में गुलाब सिंह यादव पर हमला भी कर दिया था और उनको दौड़ाते हुए उनके साथ मारपीट की थी।

केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड

बता दें कि गुलाब सिंह यादव से पहले आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां भी ईडी की छापेमारी हो चुकी है. उन पर ईडी का केस भी चल रहा है। जबकि शुक्रवार को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी थी। 3 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने रात 8 बजे केजरीवाल को ईडी की 6 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया. अब केजरीवाल को 28 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By Super Admin | March 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1