Good News: गौतमबुद्धनगर जिले के लोगों को मिली बड़ी राहत, इस दौरान हुए 17 लाख से अधिक चालान माफ

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। यह खुशखबर उन लोगों को लिए है, जिनके वाहनों का चालान कट गया था। जिले में 3 साल के अंदर काटे गए चालान को ट्रैफिक पुलिस की ओर से माफ किया जाएगा। यह आदेश सरकार की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है।

सीएम योगी ने कुछ दिन पहले किया था ऐलान

गौरतलब है कि योगी सरकार ने चालान माफ करने का ऐलान कुछ दिनों पहले किया गया था। जिसके मुताबिक सहायक संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से किए गए चालान पर लागू हो रहा था, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस पर भी होगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चालान का पूरा रिकॉर्ड एनआईसी की तरफ से तैयार वेबसाइट पर अपडेट हो जाता है। वह चाहे तो संबंधित अवधि का एक साथ चालान का रिकॉर्ड माफ कर सकती है, लेकिन उसने प्रदेश सरकार और जिलों के ऊपर छोड़ दिया है।

1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक के चालान हुए माफ

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कि 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक हुए कुल चालान में से 17 लाख 89 हजार 463 वाहनों के चालान माफ करते चालान राशि जीरो कर दी जाएगी। इस अवधि के दौरान जिन वाहनों के चालान लंबित पड़े हैं, उनके मालिक चालान राशि जमा न करें।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

जेवर MLA ने CM योगी के सामने रखी ऐसी डिमांड…योगी भी सीरीयस हो गए!

Greater Noida: जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिले में राजकीय कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग की है। उन्होंने जिले में अस्पताल बनवाने की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर की। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में कैंसर अस्पताल बनवाना समय की मांग की है।

"NCR में बढ़ रहे कैंसर के मामले''

बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने सीएम से जिले में कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग रखी। एक पत्र के माध्यम से भी उन्होंने सीएम योगी को अवगत करवाया कि एनसीआर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

"मजूदरों भी करवा सकेंगे इलाज''

दिल्ली एनसीआर में अन्य राज्यों से भी मजूदर वर्ग यहां आकर रहता है। कैंसर जैसा महंगा इलाज हर किसी के बस की बात नहीं। उन्होंने सीएम से मांग कि अगर कैंसर के लिए राजकीय अस्पताल अगर गौतमबुद्ध नगर जिले में खुल गया तो गरीब मरीजों के लिए भी उपचार संभव हो पाएगा। साथ ही गुरुवार को विधानसभा के माध्यम से भी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर में सरकारी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए नियम 51 के तहत व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की है।

By Super Admin | November 30, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में 26 पुलिस चौकी के प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसको कहां मिली नई तैनाती

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। देर रात ग्रेटर नोएडा की 26 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-से उधर किया गया है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने 28 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी ने जारी लेटर में ट्रांसफर हुए चौकी प्रभारियों तत्काल नई चौकी पर ज्वाइन करने को कहा है।

देखें ट्रांसफर लिस्ट

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में बच्चे नहीं हैं सेफ, एनसीआरबी के आंकड़े से हुए चौंकाने वाले खुलासे

Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में आबादी के साथ अपराध लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि बच्चों पर भी अत्याचार बढ़ा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने इस साल जो आंकड़े जारी किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल बच्चों के साथ अपराध बढ़ा है। जहां वर्ष 2021 में बच्चों के साथ अपराध के 93 मामले सामने आए थे। 2022 में 145 मामले दर्ज किए गए। इस तरह अपराध में करीब 55 फीसदी की वृद्धि हुई है।


55 फीसद बाल अपराध बढ़ा

एनसीआरबी की तरफ से जारी किए गए आकंड़े के मुताबिक महिला व बच्चों के साथ अपराध में वृद्धि दर्ज की गई है। बच्चों के साथ हुए अपराध में वर्ष 2022 में 2021 की तुलना में 55 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। 2021 में बाल अपराध को लेकर 93 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें 10 बच्चों की हत्या, गुमशुदगी, भागने के 38, शादी के लिए किशोरी को लेकर जाने के नौ मामले शामिल थे। वहीं, 2022 में बाल अपराध के145 मामले सामने आए। इनमें हत्या के चार, गुमशुदगी,भागने के 93 और किशोरी के अपहरण के 28 मामले शामिल हैं।

गुमशुदगी के मामले बढ़ें


बाल हत्या के मामलों में वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में कमी आई है। वर्ष 2021 में बाल हत्या के दस मामले सामने आए हैं। वहीं, 2022 में हत्या के चार मामले आए। हालांकि गुमशुदगी जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

कथा वाचिका देवी राज राजेश्वरी की संगीतमय राम कथा सुन भक्तिभाव में डूबे बंदी और कर्मचारी

Noida: जिला कारागार में चल रही तीन दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हो गया। जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से त्रिदिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें अयोध्या की कथा वाचिका देवी राज राजेश्वरी ने कथा सुनाई। कारागार में निरुद्ध बंदियो एवं कारागार अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सत्संग एवं श्री राम कथा का मधुर रसपान किया गया।

कथा के समापन पर हुआ भंडारा

जेलर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कारागार का सम्पूर्ण वातावरण भक्ति भाव से ओत प्रोत बना रहा। कार्यक्रम के समापन के बाद बंदियों एवं कर्मचारियों द्वारा द्वारा भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गया। कथा का आयोजन बंदियों के नैतिक उत्थान एवं आध्यात्मिक कल्याण केलिए कारागार के लिए सार्थक एवं अत्यंत उपयोगी है। इसमें बंदियों के आपराधिक मानसिकता में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है। कथा कार्यक्रम सराहनीय रहा। इस अवसर पर अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, सुनील दत्त मिश्रा, राम प्रकाश शुक्ला, मनोरमा सिंह उपस्थित रहे।

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

प्रदूषण और पॉलिथीन पर सख्त हुए डीएम, अधिकारियों को कार्रवाई करने के साथ अभियान चलाने दिए निर्देश

Noida: गौतम बुद्ध नगर जिले में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण को कम करने और एनजीटी व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण, वृक्षारोपण, वैटलेंड एवं गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए पिछले साल हुए पौधारोपण से संबंधित सभी सूचनाओं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

वायु प्रदूषण की रोकथाम कारगर उपाय अपनाएं

जिलाधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने और अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय किए जाएं। जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए, वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बाजार में पॉलिथीन रोकने के लिए चलाएं अभियान

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्राधिकरण एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णतया अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाजारों में पॉलिथीन का प्रयोग न करने को लेकर एलाउंसमेंट करते हुए आम नागरिकों को पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाली हानियों के संबंध में जागरूक किया जाए। यदि फिर भी दुकानदार पॉलिथीन में सामान विक्रय करता पाया जाता है तो जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने हेतु डंपिंग ग्राउंड तथा सी एण्ड डी वेस्ट एवं लिगसी वेस्ट को चिन्हित कर निस्तारण करने के कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण सामग्री को ढक कर रखा जाए।

बाहर से आने वाली गाड़ियों की करें जांच

पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाली गाड़ियों में निर्माण सामग्री को ढककर लाया जाए। यदि बिना ढके निर्माण सामग्री का परिवहन करते पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाए जाने के कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में वायु प्रदूषण को लेकर जो हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जाए।

अवैध निर्माण पर रखें नजर

जिलाधिकारी ने यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध विद्युत कनेक्शन, अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिससे यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो सके। साथ ही नदियों के साफ-सफाई पर विशेष फोकस बनाए रखने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बनाएं योजना

एनजीटी के मानकों के अनुरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अंतरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था की जाए। नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरुद्धार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सीवरेज का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित किया जाए।

तालाबों का मास्टर तैयार करें


जिला वेटलैंड समिति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में स्थित तालाबों का मास्टर प्लान तैयार कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए। तालाबों की वर्तमान स्थिति की सूचना निर्धारित प्रारूप 2 पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमित तालाबों की सेटेलाइट इमेज उपलब्ध कराई जाए तथा जो तालाब पूर्ण रूप से पूर्व से ही अतिक्रमित हैं या विकास कार्य में बाधित हुए हैं, उनके स्थान पर 1.25 गुना अधिक तालाब तत्काल बनवाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर, तीन गाड़ियों से 11 लाख 90 हजार रुपये बरामद

Greater Noida: लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वोटिंग से पहले लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कासना पुलिस और एफएसटी टीम ने तीन गाड़ियों से अलग-अलग 11 लाख 90 हजार रुपए बरामद किया है।

दिल्ली की गाड़ी में मिले 10 लाख रुपये कैश


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम तृतीय और थाना कासना पुलिस बल ने डाढा गोल चक्कर पर 3 वाहनों को रोका. गाड़ी सं. डीएल 14 सीएच 0001 की चेकिंग की गई तो 500- 500 के कुल 2000 हजार नोट कुल 10 लाख रूपये बरामद हुए। यह गाड़ी प्रीतपुरा दिल्ली निवासी राजन यादव चला रहा था।

पैसे जब्त कर आयकर विभाग को किया सूचित


इसी तरह गाड़ी नंबर डीएल 3 सीसीएम 1785 में 500-500 के 200 नोट 1 लाख रुपये बरामद हुए। यह गाड़ी नई दिल्ली निवासी सहदेव सिंह की थी। वहीं, तीसरी गाड़ी नंबर यूपी 16 डीएफ 7473 में 500-500 के 100 नोट कुल 50 हजार व 200-200 के 200 नोट कुल 40 हजार रूपये बरामद किये गये है। यह गाड़ी ग्राम कासना निवासी विजय चपराणा की थी। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By Super Admin | April 10, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में अमित शाह और राजनाथ सिंह का होगा आगमन, BJP प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेश शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषति किया है। इसके बाद से ही वह चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब उनके समर्थन में 13 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके अलावा 22 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आएंगे। जबकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां दोबारा आ सकते हैं, जो कि प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। वहीं, इन दिग्गजों के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

गौतमबुद्ध नगर में दिग्गजों की जनसभा

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से डॉ. महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में फिर से उन्हीं की जीत हो, जिसको देखते हुए अब तक बीजेपी के कई दिग्गज यहां आ चुके हैं। जी हां यूपी के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और योगी आदित्यनाथ भी आ चुके हैं। लेकिन अब गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ भी दोबारा जिले में आ सकते हैं।

महेश शर्मा का राजनीतिक करियर

बता दें कि, अगर डॉ. महेश शर्मा के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में पहली बार चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान डॉ. महेश शर्मा और बसपा के सुरेंद्र सिंह नागर के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। इसके बाद साल 2014 में रुख बदला और बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की। उन्होंने यहां से सपा के उम्मीदवार को हराया था। वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने फिर से ही डॉ. महेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान पर उतारा था, जहां उन्होंने फिर से जीत हासिल की थी। शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतवीर गुर्जर को करारी मात दी थी। इस दौरान डॉक्टर महेश शर्मा को 8,30,812 वोट मिले। जबकि, सतवीर गुर्जर को 4,93,890 वोट मिले थे। ऐसे में अब बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष लता देवी होंगी बीजेपी में शामिल! जानिए वजह...

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष लता देवी के पति संजय चेची भाजपा में शामिल होंगे। खास बात ये है कि आज शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इतना ही नहीं अपने पति के साथ लता देवी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी।

दरअसल, लता देवी वर्तमान में बिलासपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदेश नागर को हराया था। लेता देवी ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन अब वह आप का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली हैं। वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि आज अमित शाह के जनसभा के दौरान ग्रेटर नोएडा के कई और बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इनमें कांग्रेस और सपा का भी नाम शामिल है। हालांकि इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार मेहनत कर रही है। अब तक पार्टी के कई बड़े नेताओं ने यहां जनसभा को संबोधित किया है। आज गृह मंत्री अमित शाह शाम को जनसभा करेंगे। जबकि उनके अलावा 22 अप्रैल को राजनाथ सिंह की भी जनसभा आयोजित होगी। यह सभी दिग्गज भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में वोट डालने की अपील करेंगे।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर सीट से चुनाव लड़ने के लिए 34 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी, आखिरी दिन 16 ने किया नामांकन

Noida: गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि इस सीट के लिए अब तक भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी, सपा प्रत्याशी समेत 34 लोगों ने उम्मीदवारी पेश की है।

आखिरी दिन इन लोगों ने किया नामांकन

जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को राजलोक पार्टी के श्यौराज सिंह, आजाद अधिकार सेना पार्टी के यतेंद्र सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी के रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, संयोगवादी पार्टी के आनंद शर्मा, वीरों के वीर इंडियन पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, भारतीय किसान पार्टी के गयादीन अहिरवार, राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्यामसुंदर शर्मा तथा निर्दलीय प्रत्याशी बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम, महेश कुमार सोनी एवं प्रमोद आत्री ने नामांकन दाखिल किया है।

26 अप्रैल को होगा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में द्वितीय चरण में मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को होगा। जबकि 4 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना संपन्न होगी। 6 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1