प्राधिकरण ने शुरू की मुहिमः ग्रेनो वेस्ट में अवैध रूप से लगे चार यूनिपोल को हटवाया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनिपोल लगाने वालों के खिलाफ प्राधिकरण ने अभियान चलाया है। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बृहस्पतिवार को खुद कमान संभाली। पहले दिन चार अवैध यूनिपोल हटाए गए हैं। इससे पहले 13 दिसंबर को 6 अवैध यूनिपोल लगाने वालों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।


एसीईओ ने खुद संभाली कमान


ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनिपोल लगे होने की सूचना मिलने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अर्बन सर्विसेज विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ ने एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को अवैध यूनिपोल हटाने की जिम्मेदारी सौंपी है। एसीईओ बृहस्पतिवार को खुद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घूमीं। चार अवैध यूनिपोल को हटवाया। ये चार यूनिपोल चार मूर्ति चौक पर हिंडन ब्रिज के पास, वीवीआईपी होम्स के सामने, 60 मीटर रोड पर गौड़ सिटी मॉल के पास, 60 मीटर रोड पर ही डी मार्ट पुलिस चौकी के सामने लगे थे।

प्राधिकरण को आर्थिक क्षति पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश


एसीईओ ने यूनिपोल हटाने वाली टीम को यूनिपोल हटाने के दौरान यातायात को बाधित न करने और सुरक्षा के लिहाज से सभी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। जहां पर ट्रैफिक का लोड अधिक हो, वहां ऑफ ऑवर में यूनिपोल हटाने को कहा है। अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में करीब 60 यूनिपोल ही वैध लगे हैं, शेष अवैध हैं। एसीईओ ने इन्हें चिंहित कर साप्ताहिक अभियान चलाकर इनको हटवाने के निर्देश दिए। एसीईओ ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण के राजस्व का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | December 22, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1