Noida: नोएडा पुलिस ने खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर अवैध खनन कर सामान बरामद किया है। वहीं, खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस खनन माफियाओं का पता लगाने के साथ कार्रवाई करने में जुट गई है।
पुलिस ने जेसीबी किया जब्त
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 126 थाना पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अवैध खनन चल रहा था। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खनन कर रही जेसीबी, ट्रैक्टर और लोडर को मौके से जब्त कर लिया। वहीं, कोहरे का फायदा उठाकर मौके से खनन माफिया फरार हो गए। वहीं, आसपास के लोग से पुलिस पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस के जांच में सामने आया है कि फरार हुए लोग रात के अंधेरे में अवैध अवैध खनन करते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024