Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 7 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली चोरी की स्कूटी को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अवैध हथियार की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश जगत सिंह उर्फ चिन्टू और राहुल उर्फ गोविंदा को मदर डेयरी सेक्टर 11 के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 03 तमंचे 315 बोर, 04 तमंचे 12 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर और घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।
ऐसे देता था कारोबार को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, बदमाश जगत सिंह उर्फ चिन्टू और राहुल उर्फ गोविंद शातिर किस्म का अन्तर्राजीय अवैध अस्लाह तस्कर हैं, जो कि कई जिलो और राज्यो में घूम फिरकर अवैध हथियारों की तस्करी करता है। अभियुक्त तस्करी के दौरान 315 बोर के तमंचो को ग्राहकों को 7000 से 7500 रुपये की कीमत पर बेचता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024