इसको ले लिया तो 'लाइफ झिंगालाला', मार्केट में आ गई CNG की टू व्हीलर बाइक, जानें प्राइस से लेकर सबकुछ

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की है. बजाज ने इस सीएनजी से चलने वाली बाइक को बजाज फ्रीडम 125 नाम दिया है. 'बजाज फ्रीडम 125' को चलाने के लिए इसमें दो फ्यूल ऑप्शन दिए गए हैं यानी कि इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है. दोनों टैंक को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा. साथ ही राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है. इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस बेहद खास बाइक की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. जिसकी डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में ये बाइक फेज वाइज मिलेगी.

11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट से गुजरी बजाज फ्रीडम CNG बाइक
बजाज फ्रीडम CNG बाइक तीन वैरिएंट में आती है. बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। इन सेफ्टी टेस्ट में 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी बाइक का टैंक लीक नहीं हुआ. वहीं इस खास बाइक को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा. बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने बताया, 'कंपनी CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी. हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी.' इस बाइक को पूरी तरह गैस से भरने पर CNG टैंक का वजन 18kg होता है। कंपनी का दावा है कि CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल का उपयोग करते समय 65kpl का माइलेज मिलता है. इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.5 PS की पावर और 9.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है.

बजाज फ्रीडम 125 CNG की खासियतें
बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की 6 खासियतें हैं. फ्रीडम 125 बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है, इस सीट की लंबाई 785 mm है. इस बाइक में CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है. फ्रीडम 125 बाइक में 2kg का CNG टैंक सीट के नीचे प्लेस किया गया है. साथ ही बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और सेगमेंट फर्स्ट लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं. इस CNG बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल दिया गया है. ये बाइक मिस्र, तंजानिया, कोलंबिया, पेरू, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में एक्सपोर्ट होगी.


By Super Admin | July 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1