आगरा में शूज व्यापारियों के ठिकानों पर IT RAID जारी, नोटों का जखीरा बरामद

Agra: आयकर विभाग ने आगरा के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा। व्यापारियों के दुकान, घर समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम पहुंचने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप में म गया है। बताया जा रहा कि अभी तक छापेमारी में 60 करोड़ रुपये बरामद हए हैं।


सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ एमजी रोड स्थित वीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप फुटवियर पर कार्यवाही शुरू की ।जूता इकाइयों के कार्यालयों व अन्य परिसरों में टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही है। आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर यह कार्रवाई आयकर विभाग कर रहा है। टीमें फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी चेक कर रही हैं । आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जूता कारोबारियों में हड़कंप मचा है । कारोबारी एक-दूसरे से ले एक्शन की जानकारीरहे हैं ।

By Super Admin | May 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1