भारत और इंग्लैण्ड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. वहीं टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी निजी जिंदगी या यूं कह लें जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. मतलब कि एक बार जिसके इश्क में गिरफ्तार हो गए उसे अपना जीवनसाथी बनाकर ही दम लिया. हम यहां किसी और की नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बात कर रहे हैं.
प्रीति ने निभाया अश्विन का साथ
अश्विन धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. 100 टेस्ट मैचों के इस सफर में उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने हर अच्छे और बुरे दौर में उनके साथ रहीं. वहीं आज के इस खास मौके पर भी अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण धर्मशाला में मौजूद थीं. प्रीति को जब भी मौका मिलता है अश्विन को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती है और अश्विन का हौसला बढ़ाती दिखाई देती हैं.
स्कूल टाइम से अश्विन का प्रीति पर था क्रश
अगर बात करे प्रीति नारायण और रविचंद्रन अश्विन के प्यार की तो ये तब से शुरू हो गया था जब दोनों स्कूल में पढ़ा करते थे। रविचंद्रन अश्विन और प्रीति नारायण एक ही स्कूल में पढ़ते थे। अश्विन और प्रीति 7वीं क्लास में एक दूसरे से पहली बार मिले थे। प्रीति को देखते ही अश्विन को पहली नजर में ही प्यार में हो गया था। जिसकी खबर पूरे स्कूल को थी कि अश्विन का प्रीति पर क्रश है लेकिन प्रीति भी मन ही मन उन्हें पसंद करने लगी थीं। इस बीच अश्विन को क्रिकेट के लिए स्कूल बदलना पड़ गया, लेकिन इसके बावजूद वह प्रीति से मिलने और बात करने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेते थे। स्कूल खत्म हुआ और फिर कॉलेज। इस दौरान अश्विन का पूरा ध्यान क्रिकेट पर चला गया, जबकि प्रीति एक इवेंट कंपनी में काम करने लगी थी। इस दौरान जब भी दोनों को समय मिलता था तो वह एक दूसरे मिल लेते थे। हालांकि तब तक अश्विन ने प्रीति को प्रपोज नहीं किया था।
10 साल की दोस्ती के बाद किया प्यार का इजहार
समय बीतता गया अश्विन और प्रीति दोनों अपने-अपने काम व्यस्त हो गए थे। इस दौरान अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मौका मिला और प्रीति भी सीएसके के लिए सोशल मीडिया हैंडल संभालने का काम करती थी। फिर एक दिन अचानक दोनों की सीएसके के एक इवेंट मुलाकात हुई, लेकिन इस बार अश्विन ने मन बना लिया था कि वह प्रीति से अपने दिल की बात कह कर रहेंगे और उन्होंने 10 साल की दोस्ती के बाद प्यार का इजहार कर दिया।
अश्विन ने प्रीति को 2013 में बनाया जीवनसाथी
स्कूल की दोस्ती और फिर प्यार के बाद अश्विन ने साल 2013 में प्रीति से शादी रचा ली। अश्विन को लाइफ पार्टनर बनाने के बाद प्रीति ने बताया कि उन दोनों के बीच अभी भी दोस्ती वाला प्यार है। दोनों एक-दूसरे से खूब लड़ते भी हैं और प्यार भी करते हैं। प्रीति और अश्विन दो बेटियों के माता-पिता हैं। अश्विन की बड़ी बेटी नाम आखिरा है जिसका जन्म 2015 में हुआ था। वहीं उनकी दूसरी बेटी नाम अध्या है। प्रीति अक्सर अपनी दोनों बेटियों के साथ अश्विन का मैच देखने क्रिकेट स्टेडियम में आती रहती हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024