Ind Vs Ban: टीम इंडिया कानपुर में जीत के रच देगी महारिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई देश नहीं कर सका हासिल!

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम जीत के साथ जहां एक तरफ विरोधी टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी, वहीं जीत के बाद टीम इंडिया ऐसा कीर्तिमान रच देगी, जो आज तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है।

ग्रीनपार्क में टीम इंडिया इतिहास रचने के लिए तैयार

https://twitter.com/BCCI/status/1839159491364901290

भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई टेस्ट जीतकर अब कानपुर में जीत दर्ज करने के लिए खू प्रैक्टिस कर रही है। कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी। भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम महारिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

12 साल से टीम इंडिया घर पर नहीं हारी

भारतीय क्रिकेट टीम बीते 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारत ने घर में पिछले 52 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं। टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 41 टेस्ट मैच जीते हैं।इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टॉप पर है। भारतीय टेस्ट टीम के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम महारिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। यह भारत की अपने ही घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 से भारत में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम ने 41 में जीत दर्ज की है और 4 में हार मिली है। साथ ही 7 मैच ड्रॉ भी हुए हैं। अब सभी की नजरें, कानपुर टेस्ट पर हैं, जहां टीम इंडिया की जीत की पूरी संभावना है। वहीं, जीत के बाद कीर्तिमान पर भी दिग्गजों की नजर है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया 9वीं बार पहुंची एशिया कप के फाइनल में, पाकिस्तान के साथ हो सकती है फाइनल की जंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान के साथ होगा। आपको बता दें, टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है।

पूरे 10 विकेट से मिली सेमीफाइनल में जीत

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद कुल 20 ओवर्स में आठ विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना 39 गेंद में 55 रन और शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया, जबकि शेफाली ने दो चौके लगाए। अब 28 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

रेणुका सिंह रही प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में गेंदबाजी यूनिट में काफी अच्छी भूमिका अदा की। रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन खर्च करके 3 विकेट लिए, जिसके बाद वो प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं, राधा यादव ने भी 3 विकेट चटकाएं। इसी के साथ ही पूजा वस्त्राकर और दिप्ती शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला। आपको बता दें, आज ही दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भी संभव है।

टीम इंडिया 8वें एशिया कप खिताब के नजदीक

इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

By Super Admin | July 26, 2024 | 0 Comments

Ind Vs Ban: विराट-रोहित सस्ते में आउट, शुभमन गिल रहे 'अनलकी', फिर यशस्वी जायसवाल ने संभाला एक छोर, बनाया अर्ध-शतक

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरु हो चुकी है। लेकिन इसका आगाज टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। पहले कप्तान रोहित ने टॉस गंवाया और फिर टीम के 4 स्टार खिलाड़ी बारी-बारी से आउट होकर पवेलियन लौट गए। करीब 9 महीने के बाद क्रीज पर वापस लौटे विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए।

हसन महमूद ने इंडियन स्टार्स को भेजा पवेलियन!

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की लंबी बैटिंग लाइनअप को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे। लेकिन चेन्नई में 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने अपने चौथे टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को आउट कर दिया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला!

हसन महमूद ने पारी के 10वें ओवर में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया, जब युवा गेंदबाज ने विराट कोहली को जाल में फंसाया। कोहली ऑफ-स्टम्प के बाहर फेंकी गई गेंद पर बॉडी से दूर होकर शॉट खेलना चाहते थे। इस प्रयास में कोहली पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए विकेटकीपर लिटन के पास चली गई। किंग कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके।

259 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरे विराट!

आपको बता दें, विराट कोहली 259 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे। कोहली ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में था। हालांकि, विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला नहीं चला है। इसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल 0 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान पारी को संभाला है। उन्होंने 95 गेंदों में 50 रन बनाए और सबसे जरुरी एक छोर संभाला। इस दौरान खिलाड़ी ने 8 चौके भी लगाए हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Rishabh Pant ने वापसी के साथ जड़ा शतक, कर ली धोनी के कीर्तिमान की बराबरी!

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच चेन्नई टेस्ट मैच पूरी तरह टीम इंडिया के हाथ में हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारियों की उम्मीद कर रहे दर्शकों की भारतीय टीम की ओर से तीन सेंचुरी देखने को मिली है। जिसमें ऋषभ पंत के शतक की काफी चर्चा है। करीब डेढ़ साल पहले एक्सीडेंट का शिकार हुए पंत ने धमाकेदार अंदाज में चेन्नई में 634 दिन के बाद टेस्ट शतक बनाया है। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी कर ली है।

ऋषभ ने जड़ा शानदार शतक

https://twitter.com/ICC/status/1837385756752355823

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 634 दिनों के बाद टेस्ट शतक बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों में अपनी छठी सेंचुरी पूरी की। वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की भी बराबरी कर ली है।

पंत ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

ऋषभ पंत ने 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अब ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। धोनी ने छह टेस्ट शतक बनाने के लिए 144 पारी खेली थी, जबकि ऋषभ पंत ने ये मुकाम सिर्फ 58 पारियों में ही हासिल कर लिया।

टेस्ट में भी खेली धमाकेदार पारी

ऋषभ पंत सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। चेन्नई में अपनी शतकीय पारी के दौरान पंत ने 13 चौके और चार छक्के लगाए हैं। इसी के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत की बांग्लादेश पर लीड 450 रन के पार हो गई। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साथ में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जो इस स्टेडियम में भारत के लिए तीसरी पारी में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 190 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था।

एक्सपर्ट्स को किया पंत ने गलत साबित

आपको बता दें, ऋषभ पंत की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के एक्सीडेंट के बाद हुई वापसी की काफी तारीफ हो रही है। 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत दिल्ली से अपने परिवार के पास रूड़की जा रहे थे, तब रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में उनकी कार डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। इस हादसे में ऋषभ पंत के सिर, घुटने और पिंडली में जबरदस्त चोटें आईं थीं, जिसके बाद मुंबई में उनकी कई सर्जरी हुई। एक्सपर्ट्स का कहना था कि वो अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऋषभ पंत ने इसे गलत साबित कर दिया है।

By Super Admin | September 21, 2024 | 0 Comments

Ind Vs Ban T20 Series: पहले मैच में लगा टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये दिग्गज स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जाना है. टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.दरअसल ऑलराउंडर शिवम दुबे बैक इंजरी के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बल्लेबाज तिलक वर्मा की हुई टीम में एंट्री
जिसके बाद बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है. तिलक रविवार की सुबह ग्वालियर में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. 21 साल के तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 4 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान तिलक वर्मा ओडीआई में 22.66 के एवरेज से 68 और टी20 इंटरनेशनल में 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं. तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी लिए हैं. तिलक ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था.

टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को दिया रेस्ट
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में शामिल किए गए दो बड़े नामों में से हैं. सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के पास अपना स्किल दिखाने का यह बेहतरीन मौका है.

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1