अलग हो चुके पति-पत्नी में हुई मारपीट, पिता बेटी को देर से लेकर लेकर पहुंचा, तो मां ने बेटी के सामने ही उठा दिया हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

मौजूदा समय में इस तेजी से बदलते परिवेश ने पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है। जिससे परिवार में होने वाले कलह का खामियाजा अक्सर बच्चों को भुगतना पड़ता है। इस बात का उदाहरण बनता एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे NCM India Council For Men Affairs  की तरफ से अपलोड किया गया है। जिसमें एक NRI पिता पारिवारिक अदालत के आदेश पर जब अपनी बेटी को छोड़ने ग्रेटर नोएडा की आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी गेट पर पहुंचा, तो गेट पर उसकी और पत्नी के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पति की तरफ से पहले कोई हाथापाई शुरू नहीं की गई थी।

पिता को दी गई अपहरण मामले में फंसाने की धमकी

पारिवारिक अदालत ने एक मामले में पिता को आदेश दिया था कि वो अपनी ऑटिस्टिक बेटी को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे। जहां उससे अलग हो चुकी पत्नी रहती है। जानकारी के मुताबिक, बीती मंगलवार शाम को बच्ची सो गई थी, इसलिए चिंतित पिता ने मां को पहले ही सूचित कर दिया कि उसे देर हो जाएगी क्योंकि बच्चा सो रहा है। लेकिन पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और पुलिस ने पिता को धमकी दी कि वो अपहरण का मामला दर्ज करेंगे। घबराए पिता ने सोती हुई बच्ची को गोद में उठा लिया और लौटाने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद जब पिता सोसाएटी के गेट पर पहुंचा, तो वहां बहस के साथ ही हाथापाई भी हो गई।

कोर्ट के आदेश की भी हुई अवहेलना

इस पारिवारिक मसले पर कोर्ट की तरफ से आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चे के सामने किसी भी तरह की बहस, लड़ाई या हाथापाई नहीं होनी चाहिए। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता ने बेटी को सोसाएटी के गेट पर मां को सौंपा। जिससे बाद महिला सोसाएटी में जाने लगती है, लेकिन पीछे से पति कुछ कहता है और महिला सोई बच्ची को खड़ा करके पति से झगड़ने लगती है। बात हाथापाई पर पहुंच जाती है। तब सोसाएटी के गार्ड बीच-बचाव करते हैं। जानकारी के मुताबिक, एनआरआई पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1