'Hello मैं पूजा बोल रही हूं', सुनते ही बहकने वालों को लगा लाखों का चूना, अब पुलिस ने कर दिया ऐसा तगड़ा इलाज !

नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से 6 महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही कई लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 63 में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर में विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल सेटर में लोगों से ठगी की जा रही थी.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सेक्टर 63 के ई-ब्लॉक में छापेमारी के बाद छह महिलाओं सहित नौ लोगों को इस मामले में पकड़ा है. पुलिस उपायुक्त (जोन II) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आरोपी विदेश में नौकरी दिलाने और वर्क वीजा में मदद करने के बहाने लोगों को धोखा दे रहे थे. आरोपियों ने पीड़ितों को दुबई, कनाडा और सर्बिया भेजने की पेशकश की थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 लैपटॉप, तीन सीपीयू, एक एलईडी टीवी, एक कीबोर्ड और नकली दस्तावेज जब्त किए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है और इनकी आरोपियों की हिस्ट्री की जांच की जा रही है.

जुलाई में भी एक फर्जी कॉल सेंटर का हुआ था खुलासा
बता दें कि इससे पहले बीते जुलाई महीने में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया था. इस कॉल सेंटर के जरिए ठग लोगों को लोन और इश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर चूना लगाते थे. अधिकारियों ने कहा था कि धोखाधड़ी के आरोप में नौ महिलाओं सहित ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Super Admin | September 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1