Noida: दीपावली पर घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया। वारदात से आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
पति को पत्नी के चरित्र पर था शक
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी के मुताबिक थाना सेक्टर 113 नोएडा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 118 नोएडा अजनारा अंब्रोसिया सोसायटी के सामने खाली प्लॉट में झुग्गी बनकर रह रहे परिवार के सुनील दास निवासी गुवाहाटी असम अपनी पत्नी व तीन पुत्रियों के साथ पिछले करीब 2 वर्षों से रह रहा था। पति-पत्नी के बीच विगत दो तीन दिन से आपसी विवाद चल रहा था। पति सुनील दास अपनी पत्नी पर अन्य किसी से संबंध को लेकर शक करता था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित
एडीसीपी ने बताया कि दीपावली के दिन करीब 2.40 बजे बजे सुनील दास अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया है। मौके का उच्च अधिकारियों व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण/परीक्षण किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सुनील दास की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम गठित कर तलाश की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024