ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पति ने पत्नी को पारिवारिक विवाद के चलते गोली मार दी है। घटना की सूचना पर थाना सूरजपुर एसएचओ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारीगण और थाना सूरजपुर पुलिस बल फॉरेंसिक टीम के घटना स्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मृतका शशी बंसल बिरोनडी गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं।
ग्रेटर नोएडा से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके में हड़कम्प मचा दिया है. उधर पुलिस पेट्रोलिंग में व्यस्त थी इधर पति ने पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचाकर रख दी है. इतना ही नहीं पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी पति फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी है.
रॉड से किया पत्नी का कत्ल
मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के खेड़ा चोगणपुर गांव का है जहां पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो गुस्साएं पति ने पत्नी को लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही लहूलुहान पत्नी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. सूचना पाकर पहुंचे जान पड़ताल में जुट गई है. आपको बता दें पुलिस के साथ साथ मौके पर डॉग स्क्वाड टीम भी मौजूद है जो बारीकी से इस वारदात की तहकीकात करने में लगी हुई है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024