खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत


Noida: जिले में एक किसान की प्राकृतिक आपदा की वजह से जान चली गई। थाना दनकौर में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसानकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की है।

अटा गुजरान में शाम को गिरी आकाशीय बिजली


जानकारी के मुताबिक, थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम अटा गुजरान निवासी प्रदीप (45) शनिवार को अपने खेतों में काम करने गए थे। प्रदीप अपने खेतों में जब काम कर रहे थे, तभी शाम करीब 6.30 बजे आसमान से तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से प्रदीप की खेत में ही मौत हो गई। परिजनों के जानकारी होने के बाद थाने पर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की ।

इस तरह आकाशीय बिजली से बचें


बारिश के दौरान खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे खंभे के पास न जाएं। क्योंकि इनमें बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इसके अलावा बिजली से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका एक सुरक्षित, बंद जगह ढूंढना है। वायरिंग और प्लंबिंग वाली किसी बड़ी इमारत, जैसे घर या कार्यालय की इमारत में चले जाएं। तूफान के दौरान खुले मैदानों, पहाड़ी चोटियों और ऊंची जमीन से बचें। बिजली किसी क्षेत्र की सबसे ऊंची जगहों पर गिरती है। इसलिए संभावित बिजली के पोल या खंभे से दूर रहना चाहिए। यदि आप बाहर हैं तो निचली भूमि या घाटी वाले जगहों पर रह सकते हैं।

By Super Admin | April 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1