Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। हॉस्टल का खाना खाने से 50 के लभगभ छात्र बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद छत्रों को उल्टियां और पेट में दर्द होने लगी। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस और फ़ूड विभाग की टीम जांच कर रही है।
छात्रों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी
पुलिस के मुताबिक, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित लॉयड कॉलेज के आर्यन रेजिडेंसी हॉस्टल में करीब 50 छात्र रहते हैं। सभी छात्रों ने 8 मार्च की शाम खानाखाया गया था। जिससे छात्रों को पेट खराब हो गया, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्रों की हालत ठीक है, शांति व्यवस्था है।
कुट्टू के आटे से बना खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर छात्रों ने व्रत रखा था। इसके बाद शाम को कूटू के आटे से बना खाना खाया था। जिससे छात्रों की तबीयत खराब हुई। खाने में क्या गड़बड़ी थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर लॉयड कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हॉस्टल का संचालन निजी स्तर पर कोई और करता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024