शारदा अस्पताल ने बताया HIV पॉजिटिव, 8 दिनों तक डर के साए में रहा युवक

GREATER NOIDA: HIV एक लाइलाज बीमारी है, ये हम सबको पता है। ऐसे में जब ये बात किसी को पता चले कि वो इस बीमारी से संक्रमित है, तो सोचो उसके जीवन में क्या गुजरेगा। वो एक दिन नहीं बल्कि रोज तिल तिल मरता है। पीड़ित के साथ पूरा परिवार भी मानसिक प्रताड़ना झेलता है। कुछ इसी तरह एक घटना ग्रेटर नोएडा से भी सामने आई। जहां ये पता चलने पर कि वो HIV संक्रमित है, मानो उसके जीवन में मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा हो। इस युवक की रिपोर्ट एक नहीं दो दो बार पॉजिटिव आई। जिसके बाद पूरा परिवार टूट गया। खुद युवक ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली।

क्या है पूरा मामला?

27 अप्रैल को शारदा अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को खून देने मुस्तकीन पहुंचा, जहां ब्लड सैंपल देने के बाद उसे पता चला कि उसके ख़ून में कुछ दिक्कत है और उसे अपने ब्लड की जांच करवा लेनी चाहिए। शारदा अस्पताल के डॉक्टर्स के कहने पर मुस्तकीन ने अपने खून की जांच करवाई। जहां उसकी रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आई। ये सुनते ही मुस्तकीन के होश फाख़्ते हो गये। उसने ये जानकारी अपने परिजनों को दी। उसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।

सुसाइड करने का बनाया प्लान

पीड़ित ने बताया कि 4 मई को उसने अस्पताल को सैंपल दिया था और 6 मई को उसे बताया गया कि वो HIV पॉजिटिव है। जिसके बाद परेशान होकर घर पहुंचे मुस्तकीन ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बन लिया।

दोबारा जांच में ख़ुलासा

हालांकि इस दौरान मुस्तकीन के रिश्तेदारों ने फिर से HIV जांच करवाने की सलाह दी, अधूरे मन से ही सही 7 मई को मुस्तकीन ने दोबारा जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट उसे 15 मई को मिली। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी रिपोर्ट HIV निगेटिव है। अब पीड़ित मुस्तकीन का कहना है कि शारदा अस्पताल की लापरवाही के चलते उसे असहनीय पीड़ा हुई। अब पीड़ित मुस्तकीन शारदा अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

By Super Admin | May 22, 2023 | 0 Comments

महिला की घिनौनी करतूत, बच्चा नहीं हुआ... तो अस्पताल से कर लिया बच्चा चोरी

नोएडा: 8 दिन बाद ESI हॉस्पिटल से गायब नवजात शिशु की पुलिस ने तलाश कर ली है। नवजात की चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 300 सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी।

परिवार के तानों से बचने के लिए महिला ने बच्चे को चुराया

आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे। जिससे वो परेशान होकर इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई और बच्चे के चोरी का गलत कदम उठाया। वहीं बच्चा मिलने के बाद पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह परिवार का हालचाल जानने पहुंचीं । जहां परिवार वालों ने पुलिस कमिश्नर का आभार जताया।

नवजात की तलाश में जुटी थी 7 टीम

सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से नवजात को महिला ने चुराया था। जिसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल था। शुरू में नवजात की तलाश के लिए 2 टीम को तैनात किया गया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने 7 टीमों का गठन किया। जिन्होंने नवजात को तलाशने के लिए दिन रात एक कर दिया। इस दौरान पुलिस को 8 दिन लग गये। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को लगभग 300 सीसीटीवी को खंगालना पड़ा।

By Super Admin | June 02, 2023 | 0 Comments

अनदेखी की ख़ामियाजा भुगत रहा जिला अस्पताल, दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग ढहा

नोएडा के सेक्टर-39 जिला अस्पताल की फॉल सीलिंग गिरने का मामल सामने आया है। जिला अस्पताल के दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा गिर गया। जहां पर ये हादसा हुआ, वहाँ करीब 300 लोग मौजूद थे। हालांकि गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया। जिससे हादसा बाल-बाल टल गया। इस हादसे ने लापरवाही की पोल जरुर खोल दी है।
दरअसल, करीब तीन साल पहले लगभगल 344 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल बनाया गया था। लेकिन घटिया समाग्री और रखरखाव में अनदेखी के चलते ये हादसा सामने आया है।

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments

गांव में बिजली नहीं आने से नाराजगी: ग्रामीणों ने नोएडा कैलाश अस्पताल का किया घेराव

नोएडा: बाढ़ और बारिश के चलते कुलेसरा गांव में पिछले एक महीने से बिजली (electricity) नहीं आ रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में हिंडन नदी के पुल पर पहुंचकर रास्ता रोक दिया। जिससे दादरी सुरजपुर छलेरा मार्ग पर लंबा ट्रैफिक (traffic jam) जाम लग गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सांसद महेश शर्मा (mahesh sharma) से इसकी शिकायत दर्ज करवाने नोएडा के कैलाश अस्पताल (kailash hospital) पहुंच गये। अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ की सूचना मिली तो सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौके पर पहुंच गये। जहां पर लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी।

गांव में एक महीने से गायब है बिजली

कैलाश अस्पताल (kailash hospital) के घेराव की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। लोगों का कहना है कि गांव में पिछले एक महीने से बिजली नहीं आ रही है। गांव वालों का कहना है कि ट्रांसफार्मर(transfarmer) फुंके हैं, लाइन टूटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत नोएडा पावर कंपनी (noida power compney) से भी की गई, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

'नहीं हो रही कहीं सुनवाई'

ग्रामीणों का कहना है कि वो हर जगह पर अपनी शिकायत लेकर जा रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते वो अब इस तरह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इन दौरान ग्रामीणों ने नेताओं पर भी आरोप लगाए कि नेता केवल चुनाव के वक्त ही उनसे हाल चाल पूछने आते हैं।

By Super Admin | July 18, 2023 | 0 Comments

NOIDA जिला अस्पताल का घेराव: किसान नेता की CMO को खरी-खरी, जमीन पर बैठाकर सुनाई समस्याएं

NOIDA UPDATE: राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में भारतीय किसान परिषद ने सेक्टर-39 में जिला अस्पताल का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने CMO सुनील कुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और उनको हटाने की मांग की। सुखबीर खलीफा का आरोप है कि सीएमओ को बार-बार फोन करने के बाद भी पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं। किसानों के साथ मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है।

'गरीबों की नहीं होती सुनवाई'

दरअसल, गांव गेझा के राजू लोहिया की बेटी तनु लोहिया की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कल शाम से आज शाम तक नहीं हो पाया परिवार कल से ही परेशान हैं। किसान परिवार के मामले को संज्ञान में लेकर सुखबीर खलीफा ने सीएमओ सुनील शर्मा को फोन किया, संतुष्ट जनक जवाब ना देने पर भारतीय किसान परिषद ने सीएमओ के खिलाफ जिला अस्पताल में धरना दिया। भारतीय किसान परिषद के अस्पताल के बाहर धरने पर बैठने के बाद सीएमओ खुद मौके पर पहुंच गए और किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम अपनी सारी कमियों को दूर करेंगे आगे से कोई भी शिकायत का मौका नहीं देंगे।

'CHC-PHC में नही बैठते डॉक्टर'

सुखबीर खलीफा ने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा नहीं रहती है। जिला अस्पताल सीएचसी पीएचसी के अलावा अन्य केंद्रों पर डाक्टर और स्टाफ समय पर नहीं बैठता है। गांव के लोगों को मजबूरन झोलाछाप से इलाज कराना पड़ता है। गांव में झोलाछाप की भरमार है, समय पर सही जांच और इलाज की सुविधा मिले, तो गांव के लोगों को झोलाछाप के चंगुल में नहीं फंसना पड़े।

By Super Admin | August 01, 2023 | 0 Comments

विश्वस्तरीय होगी नोएडा की स्वास्थ्य-व्यवस्था, डिप्टी CM ने दिए ये सौगात

NOIDA: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक रविवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर आए। यहां पर मंत्री बृजेश पाठक सबसे पहले सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले BSL-3 लैब का उद्घाटन किया। इसके बाद डिप्टी CM जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने मॉडल टीकाकरण केंद्र का भी उद्घाटन किया।

ऐसे हुआ डिप्टी CM का स्वागत

गौतमबुद्ध नगर के दौरे के दौरान बाल चिकित्सालय में डिप्टी CM को पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। जिसके बाद उन्होंने लैब का उद्घाटन किया। यहां के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को सुना। इस मौके पर डिप्टी सीएम के साथ सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उनके सामने बाल चिकित्सालय में बने बेसमेंट में पानी भर जाने की समस्या को भी रखा गया। जिस पर मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल को बने अभी कुछ साल ही बीते हैं। अगर इस तरह की समस्या सामने आ रही है। तो उस समय के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी की भी गलती पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।

जिला अस्पताल में DM ने किया स्वागत

जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचने पर डीएम मनीष कुमार ने उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया। यहां पर डिप्टी सीएम ने मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। यहां पर उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से आम लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सबको चिकित्सा का लाभ सामान तरीके से मिले। जिससे देश भर में इसका पॉजिटिव संदेश जाए।

निजी अस्पतालों से भी हो बेहतर इलाज

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नोएडा का अस्पताल प्रदेश और देश के लिए एक मिशाल बने, इसके लिए यहां के सरकारी अस्पताल में वो सुविधा होनी चाहिए। जो निजी अस्पताल में भी ना हो, ताकि गरीब लोगों को मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके और लोग लाखों रुपए खर्च कर निजी अस्पतालों के चक्कर ना काटें। इसके लिए सीएमओ को हर हालत में चिकित्सकों की नियमित ड्यूटी तय करने निर्देश दिए।

अस्पतालों से डॉक्टर्स की नदारद रहने की शिकायत

उन्होंने कहा कि आए दिन सरकारी अस्पतालों से शिकायतें आती रहती हैं कि जब मरीजों को जरूरत होती है, उसी वक्त डॉक्टर गायब रहते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएमओ इस बात को सुनिश्चित करें कि डॉक्टर हर समय अस्पताल में मौजूद रहे। इसके लिए जो भी व्यवस्था की जानी चाहिए, वो की जाए। ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य का बेहतर और मुफ्त सुविधा मिल सके।

By Super Admin | August 06, 2023 | 0 Comments

ESI हॉस्पिटल में ओपीडी ब्लॉक में अचानक आग से हड़कंप

NOIDA: थाना सेक्टर-24 स्थित ESI हॉस्पिटल में आग लगने से अफ़रा-तफ़री मच गई। आग हॉस्पिटल के OPD ब्लॉक में लगी, हालाँकि ग़नीमत रही कि इसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना के बाद मौक़े पर तत्काल पहुँची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया।

By Super Admin | September 02, 2023 | 0 Comments

राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने जिला अस्पताल व स्कूलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

Noida: राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले मंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 39 नोएडा में बने स्मार्ट क्लास का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका भरपूर लाभ छात्रों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्जवल कर सकेंगे।

जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिए निर्देश

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भरपूर लाभ दिया जाए, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा संयंत्र एवं पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता बनी रहे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इस प्रकार अस्पताल में औषधि की उपलब्धता बनाई रखी जाए।

मरीजों से लिया फीडबैक

मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई मानकों के अनुरूप बनी रहे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी स्टॉफ चिकित्सालय में समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

कम्पॉजिट विद्यालय छलैरा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला चिकित्सालय निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय छलैरा नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय छलैरा में प्रचार वाहन एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय छलेरा में चार बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। उन्होंने अन्नप्राशन के उपरान्त बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। पोषण अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषक स्तर में सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सितम्बर 2023 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह थीम यथा प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण सुधार, मेरी माटी मेरा देश, एनीमिया स्तर में सुधार के लिए प्रशिक्षण, उपचार व संवाद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई।

मंत्री ने ग्राम बिशनपुरा में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की समस्याओ को सुना। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने मंत्री जी को जल निकासी, पीने के पानी आदि समस्याओं से अवगत कराया।

By Super Admin | September 05, 2023 | 0 Comments

जिला अस्पताल में पैरासिटामोल सिरप के सैंपल फेल, ड्रग्स विभाग ने नोटिस जारी कर लगाई रोक

NOIDA: जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी से लिए पैरासिटामोल सिरप के सैंपल फेल हो गये हैं। अब औषधि विभाग ने मरीजों को दिए जा रहे हैं पैरासिटामोल सिरप पर नोटिस जारी कर रोक लगा दी है।

मानकों पर सही नहीं उतरने पर लगाई रोक

दरअसल, ड्रग्स विभाग ने बीते जून महीने में नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित जिला अस्पताल के डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सिरप के सैंपल को कलेक्ट किया था। जिसे लैंब में परीक्षण के लिए भेजा गया। लेकिन मानकों पर खरा नहीं उतरने पर विभाग ने अब इस सिरप को मरीजों को देने पर रोक लगा दी है।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

भगवान भरोसे जिला अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था, डॉक्टर्स के आवास में चोरों ने लगाई सेंध

NOIDA: सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था भी भगवान भरोसे ही है। चोर जिला अस्पताल में आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर्स के फ्लैट में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के फ्लैट से चोरी

चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने डॉक्टर्स के फ्लैट से लाखों के कैश, लैपटॉप उड़ा दिए। जिला अस्पताल परिसर में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिला अस्पताल परिसर में हुए चोरी की सूचना सीएमएस रेणु अग्रवाल ने दी।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1