नोएडा की हौजरी कॉम्पलेक्स अथर्व लैब टेस्टिंग कंपनी में लगी आग, काला हुआ आसमान

नोएडा में आग लगने की खबरें बीत दिनों की अपेक्षा बढ़ती नजर आ रही हैं। आज नोएडा थाना फेज-2 में स्थित हौजरी कॉम्पलेक्स अथर्व लैब टेस्टिंग कंपनी लगने की खबर सामने आईं। जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थित की संभाला।

नोएडा की कंपनी में लगी आग

नोएडा थाना फेज-2 में स्थित हौजरी कॉम्पलेक्स अथर्व लैब टेस्टिंग कंपनी में सोमवार की सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी की छत पर रखे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी।

ये भी पढ़ें: अयोध्या गैंगरेप मामले में सियासत जारी; भाजपा को मिला बसपा का साथ, सपा ने कहा- जांच के बाद आरोपियों को मिले फांसी

धुएं से काला हुआ आसमान

कंपनी की छत पर रखे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने से धुआं पूरे इलाके में फैल गया। जिससे आस-पास काफी हड़कंप मच गया। धुएं की वजह से पूरा आसमान काला हो गया।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

आग की सूचना जैसी ही दमकल विभाग को मिली, दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि इस आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी को किसी प्रकार की चोट आई है।

By Super Admin | August 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1