Greater Noida: थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्र में चोरों ने घेर में खड़े घोड़े को चुरा ले गए। जबकि अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं, घोड़ों के मालिक ने घोड़े ढूंढने वाले को 10 हजार और पता बताने वाले 5 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
घोड़ा ले गए और बाइक छोड़ गए
नोएडा सेंट्रल एसीपी ने बताया कि थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर निवासी कुर्बान अली के घर पर दो दिन पूर्व दादरी निवासी छोटू व दानिश निवासी घोड़ा आ गया था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नही दी गई थी। बीती रात से इनका घोड़ा अपने स्थान से गायब है। मौके पर एक मोटरसाइकिल मिली है। पीड़ित दोनों व्यक्तियों पर अपना घोड़ा ले जाने के सम्बन्ध में शक जाहिर किया है। मोटरसाइकिल व अन्य तथ्यों की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024