रजिस्ट्री-पज़ेशन की मांग को लेकर घर ख़रीदारों ने किया प्रदर्शन, सरकार से पूछा- कब दिवाली की खुशियां हमारे घरों में आएगी?


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री और रुके प्रोजेक्ट को शुरु करवाने की मांग को लेकर लगातार घर ख़रीदारों ने 48वें हफ़्ते भी प्रदर्शन किया। घर ख़रीदारों ने दिवाली के बावजूद एकमूर्ति पर जुटे और सरकार से अपील की कि उन्हें उनका घर और घर का मालिकाना हक़ दिया जाए।

सरकार ने नहीं पूरा किया वादा


नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि 48 रविवार से घर ख़रीदार शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने वादा किया था कि जल्द घरों की रजिस्ट्री शुरु होगी और जो घर नहीं बने हैं उन्हें बनाने का काम भी शुरू होगा। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। उम्मीद थी दिवाली तक घर ख़रीदारों के लिए खुशखबरी आएगी, लेकिन घर ख़रीदार अब भी सिर्फ़ इंतज़ार कर रहे हैं।

पूरे पैसे देने के बावजूद नहीं मिला मालिकाना हक


आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम, अनिल रात्रा, महेश यादव, अनुपमा मिश्रा और अमित दयाल ने कहा कि सरकार ने हमें निराश किया है। एक तरफ़ मुफ़्त में घर देने के दावे किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने पूरे पैसे दे दिए हैं उन्हें घर नहीं मिल रहा है, उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं हो रही। 13 साल बाद भी बिना रजिस्ट्री के लोग अपने मकानों में किरायेदार ही हैं। वहीं जिन्हें घर नहीं मिला है वो भी किरायेदार बने रहने पर मजबूर हैं। घर ख़रीदारों का कहना है आंदोलन लगातार जैरी रहेगा। आंदोलन का एक साल पूरा होने पर भूख हड़ताल में बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल होंगे।

By Super Admin | November 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1