हिना खान को कीमोथेरेपी के दौरान हुई नई बीमारी, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं 'कुछ खा नहीं पा रही'

टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी बुरे समय से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर का ईलाज करा रही हैं। जिसके चलते उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की बीमारी से जुड़ी एक खबर ने सभी को शॉक कर दिया है। दरअसल, हिना खान ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट्स के चलते एक नई की शिकार हो गईं हैं।

हिना खान को हुई नई बीमारी

हिना खान स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है। हिना ने पोस्ट में लिखा है, “कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं। अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें। ये वास्तव में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी.”

हिना खान ने की दुआ करने की अपील

इसी के साथ ही हिना खान के पोस्ट ने फैंस को इमोशनल कर दिया है। उन्होंने फैंस से दुआ करने की अपील की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “प्लीज सजेस्ट करें। दुआ करें।” जिसपर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “जल्द ठीक हो जाओ। आपके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।”

कीमोथेरेपी की 5वां दौर हुआ पूरा

हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लगातार जुड़ी हुई हैं, वो हर अपडेट को शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने कीमोथेरेपी का पांचवां दौर पूरा कर लिया है। जबकि तीन और सेशन बचे हैं।

By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1