Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में बनीं ऊंची इमारतें प्रतिदिन जानलेवा साबित हो रही हैं। आए दिन इन ऊंची इमारतों से गिरकर किसी न किसी की मौत हो रही है। अब ग्रेनो वेस्ट में बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत हो गई।
बालकनी में रखे पौधों में पानी डालते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना के अंतर्गत हिमालयन प्राइड सोसाइटी की की टावर-ए में 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में बारहवीं की छात्रा प्रिंसी (18) अपने परिवार के साथ रहती थी। प्रिंसी के पिता दिल्ली में शिक्षक हैं। गुरुवार देर शाम प्रिंसी बालकनी में रखे पौधों में पानी दे रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे सोसाइटी परिसर में गिर गई। जिससे प्रिंसी की मौके पर ही मौत हो गई। उसने कल परीक्षा भी दी थी।
परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई से किया इंकार
परिजनों ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। बिसरख थाना इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि छात्रा के परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन फिर भी सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024