इधर पत्नी श्रीकला ने दाखिल किया नामांकन, उधर जेल से रिहा होते ही बाबा के दरबार में लगाई धनंजय सिंह ने हाजिरी

जौनपुर के चर्चित बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। श्रीकला रेड्डी बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनावी मैदान में उतरीं हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले श्रीकला रेड्डी ने एक सभा में शिरकत की। वहीं दूसरी ओर आज ही बाहुबली धनंजय सिंह को बरेली जेल से रिहा किया गया है। जिसके बाद बाहुबली सांसद सीधे बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम पहुंचे। जहां उन्होंने नीम करोली महाराज के दरबार में पहुंचकर बाबा को धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी श्रीकला की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

श्रीकला ने मजेदार अंदाज में की चुनावी सभा
नामांकन से पहले श्रीकला रेड्डी एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों से देसी अंदाज में बात की। उन्होंने कहा,'हमें पहचानत हो, बताइए हम कौन हैं? अरे हम धनंजय सिंह की मेहरारू हैं।' दक्षिण भारतीय मूल की श्रीकला के बोलने के अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद श्रीकला सभा में मौजूद महिलाओं से कहती हैं- 'हम आपकी पतोह हैं। अगर वोट ना देबो तो हम आपसे आके झगड़ा करबे। सोच लिहो, हम बड़ी झगड़ालू हैं।'

'हमारी सुप्रीमो मायावती भी मजदूरों को सपोर्ट करती हैं'

वहीं श्रीकला रेड्डी ने दिन में नामांकन कर दिया। अपने सहयोगियों और वकील के साथ पहुंचीं श्रीकला ने एक सेट नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि धनंजय जी बाहर आ गए हैं। आज का मुहूर्त अच्छा है और आज मजदूर दिवस भी है। हमारी सुप्रीमो मायावती भी मजदूरों का सपोर्ट करती हैं। उन्होंने धनंजय के साथ आकर दूसरा सेट भरने की बात भी कही।

नीम करोली धाम में पत्नी की जीत का मांगा आशीर्वाद
नीम करोली धाम में बाहुबली धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला की जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा। धनंजय सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा। इसके अलावा धनंजय सिंह ने बताया कि वह अपनी सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। अगर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी, तो धनंजय सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दें कि अप्रैल 2024 में जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ बेंच द्वारा एक आपराधिक मामले में जमानत दी है। साल 2021 में उन पर एक पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। इस हत्याकांड के एक मामले में वह आरोपित किए गए थे। इस मामले के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें बरेली जेल में बंद कर दिया गया था।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1