नोएडा में भारी बारिश के कारण बस अड्डे की दीवार भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला

Noida: जिले में कई दिनों से हो रही बारिश आफत बन गई है। बारिश की वजह से जगह-जगह नुकसान की खबरें आ रही हैं। कहीं पेड़ गिर रहा है तो कहीं जलभराव से आवागमन और बीमारियों के फैलने के खतरा पैदा हो गया है। वहीं, बारिश के कारण बुधवार देर रात मोरना गांव से सटे बस अड्डे की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय दीवार के पास कोई मौजूद नहीं था। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंच गई और मलबा हटाने का काम शुरू कराया।

नोएडा प्राधिकरण ने बनवाई थी दीवार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
बता दें कि यह दीवार नोएडा प्राधिकरण ने बनवाई थी। स्थानीय लोगों ने दीवार के निर्माण की गुणवत्ता, रखरखाव पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि  गांव के लोगों की दीवार के पास गाड़ियां खड़ी रहती हैं और लोगों का आवागमन रहता है। इस दीवार के पास लोग बैठते हैं और रेहड़ियां भी लगती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 फीट दीवार गिरी है। गनीमत रही कि दीवार रात के समय गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात और सुबह के समय की भारी बारिश के कारण दीवार गिरी।  वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर बताया कि दीवार के स्थान पर फेंसिंग की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

बारिश से कई सेक्टरों में बिजली संकट
बता दें कि भारी बारिश के चलते नोएडा के कई सेक्टरों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है। फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार फॉल्ट ठीक करने में जुटे हैं।

24 तक बारिश होने का अनुमान
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई है। 20 से 24 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना है। बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल सकती है। इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना आईएमडी ने जताई है।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1