अजनारा होम्स सोसाइटी और जिला जेल में लगा महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स एओए, और रवि वूमेन हॉस्पिटल और इंदिरा आईवीएफ सेंटर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं, जिला कारागार ग्रेटर नोएडा में भी महिलाओं को लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जांच कर दिया परामर्श


अजनारा होम्स सोसाइटी परिसर में लगे शिविर में स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ फिजिशियन व आईवीएफ के विशेषज्ञ डॉक्टर ने मधुमेह, ब्लड प्रेशर की जांच भी की. जांच के बाद डॉक्टर द्वारा निवासियों को उचित परामर्श दिया गया. अस्पताल के सीईओ शैलेंद्र पचौरी ने कहा कि हॉस्पिटल का उद्देश्य गौतम बुध नगर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों को पर पहुंचने का लक्ष्य है. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रवि मोहन पचौरी ने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के निवासियों और AOA का आभार व्यक्त किया।


जेल में बंद कैदियों को निशुल्क दवाएं और पैड भी दिए


रोटरी क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर जिला कारागार ग्रेटर में लगाया गया। डॉ. रिचा त्यागी ने बताया जेल में बंद महिला बंदियों की ब्लड प्रेशर , हीमोग्लोबिन, शुगर व जनरल आदि की जांच की गयी। महिलाओं में हीमोग्लोबिन की समस्या ज्यादा रहती है। जिसके लिये उनको सही खान पान व सर्वाइकल के लिए सही व्यायाम की जानकारी दी गयी। हॉस्पिटल द्वारा महिला बंदियों को कैल्शियम, विटामिन डी , हीमोग्लोबिन, दर्द, बुखार की दवाई व् सेनेटरी पैड भी निःशुल्क दिये गये। शिविर में कपिल शर्मा, मुकुल गोयल , विशाल तायल ,डॉ. कुलजीत , डॉ. अंजली , रीना , मीनाक्षी, रवि आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1