कर्ज चुकाने के लिए अपनाया था गुनाहों का रास्ता, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर नशे के सौदागर को दबोचा !

ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक गांजा तस्कर को धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कंटेनर में टमाटरों की क्रेटो के नीचे गांजा छुपाकर दिल्ली ले जा रहा था, लेकिन उससे एक बड़ी गलती हो गई. पकड़े गए आरोपी को कंटेनर लेकर दिल्ली के गाजीपुर जाना था. मगर रास्ता भटकर वह ग्रेटर नोएडा आ पहुंचा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

30 लाख रुपये कीम का 205 किलो गांजा बरामद
सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने रविवार को एसजेएम कट के पास से कंटेनर के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. कंटेनर टमाटर की क्रेटो के नीचे करीब 205 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है. एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान 38 वर्षीय कासम दीन निवासी ग्राम नारका थाना रामगढ जनपद अलवर राजस्थान के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इस कंटेनर को उड़ीसा से लेकर चला था. उसे यह कंटेनर दिल्ली के गाजीपुर पहुंचाना था लेकिन रास्ता भटकने के बाद वह नोएडा पहुंच गया. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कर्जा उतारने के लिए चुना गलत रास्ता
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह गांजा शक्ति सिंह निवासी बिहार और गाड़ी मालिक तस्लीम निवासी ग्राम किरूरी थाना तावडू जिला नूह मेवात हरियाणा ने दिया था. दोनों ने उड़ीसा से कम दामों में गांजा खरीदकर कंटेनर में लोड करवा दिया. दोनों ने कहा कि गांजा लेकर दिल्ली गाजीपुर पहुंचना है. वह दोनों वहां मिलेंगे इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि शक्ति और तस्लीम उड़ीसा से कम कीमत में गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में अधिक कीमत पर सप्लाई करते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया कासम दीन पेशेवर गांजा तस्कर नहीं है. उसके खिलाफ जांच की गई तो उसकी किसी भी तरह क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है. पूछताछ करने पर कासम ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में बेटी की शादी की है. शादी के दौरान उस पर काफी कर्जा हो गया था. इसी बीच उसकी नौकरी भी छूट गई. तस्लीम ने उससे कहा कि उसे सिर्फ उड़ीसा से कंटेनर लाकर दिल्ली गाजीपुर में उन्हें सौंपना है. इसके एवज में उसे लाखों रुपये दिए जाएंगे. लालच में आकर उसने पहली बार गलत रास्ता चुना है.

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1