उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से खंभे से बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है। एक वर्कशॉप में नाबालिग को लोहे के पाइप में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। चोरी के आरोप में दिन-दहाड़े दबंगों ने एक ट्रैक्टर वर्कशाप में नाबालिग को लोहे के पाइप में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा, पीटने के साथ ही दबंगों ने नाबालिग की बेरहमी से की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया।
किसी का नहीं खौफ, खुद ‘तालिबानी’ बन दी सजा
चोरी करना गुनाह है, लेकिन इसकी सजा आरोप सिद्द होने के बाद दी जाती है। लेकिन हरदोई जिले से सामने आया ये मामला, बेहद शर्मशार करने वाला है। चोरी के आरोप में नाबालिग को बांधकर मारना और वीडियो बनाना, तालिबानी स्टाइल में सजा दिए जाने का मामला, दबंगो की कानून और पुलिस से बेखौफ होने की पुष्टि करती है। मामला सामने आने के बाद दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरु की गई है, वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया गया है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला हरदोई जिले में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में महेंद्र नगर का है, जहां पर नाबालिग को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की गई। एक नाबालिग को लोहे के खंभे में अर्धनग्न कर बांधा गया और फिर एक शख्स ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। मौके पर मौजूद लोग उसका वीडियो बना रहे हैं, दबंगों ने नाबालिग की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ओम नगर का रहने वाला नाबालिग किशोर कपूर ट्रैक्टर के पास से खड़ा था। इस दौरान चोरी के आरोप में उसे पकड़ लिया गया और फिर दबंग उसे वर्कशॉप के अंदर पकड़ ले गए जहां उसे खंभे में रस्सी से बांध दिया गया और अर्धनग्न कर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जारी है पड़ताल
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। हरदोई पुलिस की ओर से कहा गया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक नाबालिग बच्चे को एक खंबे में बांधकर पीट रहे हैं। इसमें पीड़ित से तहरीर ली जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यूपी के हरदोई में अनोखा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने साढ़ू की बेटी की हत्या कर शव छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने हुए बताया कि मणिकांत द्विवेदी का साढ़ू की लड़की के साथ पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। इसी बीच युवती के पिता ने उसकी शादी तय कर दी. इस बात से आरोपी मणिकांत द्विवेदी नाराज था। रक्षाबंधन के दिन युवती मौसा के घर गई थी। जहां से आरोपी युवती को कांशीराम कॉलोनी में नवनिर्मित मकान में लेकर गया और गला दबाकर हत्या कर दी थी. शव को छिपाकर भाग गया था। पुलिस को भ्रमित करने के लिए मृतका का मोबाइल उसने बस में रख दिया था।
एसपी ने बतायाकि पुलिस ने युवती के शव को बरामद करते हुए मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका बेहटा गोकुल इलाके की रहने वाली थी। जबकि आरोपी मौसा कोतवाली देहात इलाके के शुगर मिल कालोनी में रहता था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024