द्रविड़ से पंगा लेने वाले ईशान किशन पर होगा बड़ा एक्शन, BCCI ने बनाया ये प्लान

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के रणजी में ना खेलने पर BCCI भड़का। साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में रेस्ट लेकर टीम से बाहर हुए ईशान की वापसी नहीं हो पाई, जिससे BCCI नाखुश है.

दुनियाभर में टी20 लीग खेली जाती है जिसमें खिलाड़ी जमकर पैसा कमाते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता है। यहां पर खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी दूसरे लीग में खेलने की इजाजत नहीं होती है। भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट या किसी और फॉर्मेट से ज्यादा आईपीएल अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें अच्छा पैसा मिलता है। इसके लिए खिलाड़ी महीनों तैयारियों करते हैं, लेकिन अब BCCI ने ऐसे खिलाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है।

BCCI खिलाड़ियों पर सख्त

बीसीसीआई का खिलाड़ियों के लिए कहना है कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी जरूर खेलनी चाहिए और जो अनफिट खिलाड़ी है उनको राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाकर रिहैब कराना चाहिए। रणजी ट्राफी में खेलने के लिए अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई सूचित कर देगा। जो खिलाड़ी किसी नेशनल ड्यूटी पर है या अनफिट हैं, या रीहैब से गुजर रहे हैं, सिर्फ उनको ही रणजी ट्राफी खेलने के लिए छूट दी जाएगी।

ईशान किशन पर BCCI की सख्ती

बता दें कि हाल ही में भारतीय विकेट कीपर ईशान किशन के रणजी में ना खेलने पर जमकर बवाल हुआ था। दरअसल ईशान को रणजी में खेलने की जगह बड़ौदा में अपने आईपीएल कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया था। साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में रेस्ट लेकर वह टीम से बाहर हो गए थे, तब से उनकी वापसी नहीं हो पाई थी।

ईशान के इस रवैये पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि यदि ईशान को वापस आना है तो पहले उनको रणजी खेलना पड़ेगा। इसके बाद झारखंड की टीम कई रणजी मैचों में उतरी, लेकिन ईशान एक बार नहीं दिखाई दिए। ठीक वैसा ही रवैया हार्दिक पंड्या का भी रणजी ट्राफी को लेकर है। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बीच में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। तब से उनकी रिकवरी की कई वीडियोज सामने आ चुके हैं, और अब आईपीएल से उनकी वापसी की खबर आ रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह सालों से नहीं दिखे हैं।

By Super Admin | February 12, 2024 | 0 Comments

फौजी पिता के बेटे ने काटा रोहित के सामने बल्ले से 'गदर', देखकर सबको याद आ गए सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू खिलाड़ी ध्रुव जरेल ने शानदार पारी खेली. ध्रुव ने मार्क वुड को सचिन के अंदाज में छक्का लगाकर बताया कि उनके अंदर क्या काबिलियत है. बता दें ध्रुव जुरेल ने रेहान अहमद की बॉल पर दो छक्के लगाए, वो हॉफ सेंचुरी की ओर बढ़ ही रहे थे कि 124वें ओवर में लेट कट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. इस तरह से ध्रुव की पारी तो खत्म हुई, लेकिन 104 गेंदों पर 46 रन ठोककर उन्होंने खुद को मैदान में साबित कर दिया. इसके साथ ही ध्रुव जुरेल की कहानी भी बहुत संघर्षों वाली है वो भी आपको बताते है.

बेटे को आर्मी में देखने की थी पिता की ख्वाहिश

आगरा के 23 साल क्रिकेटर ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह भारतीय सेना में रहे और हवलदार पद से रिटायर हुए. नेम सिंह जी चाहते थे कि ध्रुव नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में शामिल हों और देश की सेवा करें, लेकिन क्रिकेट के प्रति ध्रुव का जुनून उन्हें एक अलग दिशा में ले गया। हालांकि ध्रुव के परिवार में पहले कोई भी क्रिकेट नहीं खेलता था, लेकिन ध्रुव की प्रतिभा को जल्दी ही पहचान लिया गया और उनके पिता ने उनके कौशल को विकसित करने के लिए कोच परवेंद्र यादव की मदद मांगी। वहीं अपने बेटे की सफलता से नेम सिंह जी बहुत ही रोमांचित हैं। वह इसे एक सपने के सच होने के रूप में मानते हैं और ध्रुव का समर्थन करने वाले सभी लोगों के आभारी हैं।

बेटे के संघर्ष में मां का है अहम योगदान

घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के बाद भी ध्रुव के माता-पिता ने किसी भी मुश्किल को ध्रुव की कामयाबी के आड़े नहीं आने दिया। ध्रुव के लिए पहला क्रिकेट किट खरीदने के लिए उनकी मां ने अपनी एकमात्र सोने की चेन भी गिरवी रख दी थी लेकिन ध्रुव दृढ़ निश्चयी रहे और कड़ी मेहनत करते रहे। ध्रुव की इसी लगन और मेहनत का नतीजा आज पूरी दुनिया के सामने है।

ध्रुव जुरेल ने अब तक खेले कुल 15 मैच

ध्रुव जुरेल के पास ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है। उन्होंने केवल 15 मैच खेले हैं। जिनमें ध्रुव ने 790 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान विकेट के पीछे उन्होंने 2 स्टंप किए हैं। जबकि 34 कैच पकड़े हैं।

By Super Admin | February 16, 2024 | 0 Comments

हार के बाद हार्दिक पांड्या का कटेगा कप्तानी से पत्ता, रोहित ने बताया आकाश अंबानी को पूरा चिट्ठा, फैंस ने कही ये बड़ी बातें

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि टीम की फ्रेंचाइजी को ही माना जा रहा है। दरअसल पिछले साल दिसंबर में ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया था जो कि फैंस की नाराजगी का कारण भी बना था। फ्रेंचाइजी ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर सबको चौंका दिया था और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया था, जो 2 सीजन तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। उसके बाद से ही फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट और मालिकों को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है।

शुरूआती 2 मैचों में ही औंधे मुंह गिरी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2024 के नए सीजन के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की ये स्थिति तब हुई है, जब उसने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को अचानकर हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम का जो हश्र हुआ, उसने हर किसी को टेंशन दे दी और शायद इसी टेंशन का नतीजा था कि टीम के मालिक आकाश अंबानी मैच के बाद काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ गंभीर चर्चा करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि पिछले 3 सीजन से खिताब का इंतजार कर रही 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने पिछले साल ऑक्शन से ठीक पहले हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी ने सबको चौंका दिया था। हार्दिक तब गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे और टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने के बाद दूसरे सीजन में भी फाइनल तक ले गए थे। ऐसे में हार्दिक की वापसी के बाद से ही आशंकाएं थीं कि कहीं वो मुंबई के कप्तान तो नहीं बनने वाले और इन कयासों को फ्रेंचाइजी ने दिसंबर में ऑक्शन से पहले सच कर दिया।

हार्दिक के फैसलों ने टीम की डुबोई नैया
इस सीजन के ऑक्शन से पहले हार्दिक को कप्तान बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही मुंबई इंडियंस के फैंस उनके खिलाफ थे। उस पर टीम को सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब पिछले 11 सीजन से मुंबई इंडियंस अपने पहले ही मैच में हार रही थी, ऐसे में इस साल भी वो नहीं बदला तो किसी को ज्यादा हैरानी नहीं हुई लेकिन हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में बुधवार 27 मार्च के नजारे ने पूरे मुंबई मैनेजमेंट को हिला कर रख दिया। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और फिर 31 रन से मैच भी जीत लिया। फील्डिंग के दौरान कप्तान हार्दिक के फैसलों पर लगातार सवाल उठते रहे और फिर बैटिंग में वो टीम के सबसे फिसड्डी बल्लेबाज साबित हुए। इतने बड़े रनचेज में उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाए।

क्या हार्दिक को मिलेगा मौका या होगी रोहित की वापसी?
इतना सब होने के बाद जो मैच के आखिर में हुआ उसने कई अटकलों और अफवाहों को जन्म दे दिया है। असल में मैच खत्म होने के बाद आकाश अंबानी काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ बात करते दिखे जो कि काफी गंभीर चर्चा दिख रही थी। इस दौरान बीच में हार्दिक भी आए लेकिन कुछ देर में ही चले गए, लेकिन आकाश अंबानी और रोहित की बातें इसके बाद भी जारी रहीं। दोनों के चेहरों में तनाव के भाव साफ नजर आ रहे थे और कहीं से भी ये चर्चा मैच के बाद होने वाली सामान्य बातचीत नहीं नजर आ रही थी। जिनको लेकर अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि क्या मुंबई इंडियंस दो मैचों के बाद ही टीम का कप्तान फिर से बदल देगी, लेकिन मुंबई इंडियंस का इतिहास अगर गवाह है तो हर कोई जानता है कि इस फ्रेंचाइजी में कभी भी शुरुआती नाकामियों के बाद ही किसी को हटाया नहीं जाता, बल्कि मौके दिए जाते हैं। ऐसे में हार्दिक को भी ये मौका मिलेगा, इसमें शक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

By Super Admin | March 28, 2024 | 0 Comments

तलाक से पहले हार्दिक ने प्रॉपर्टी कर दी किसी और के नाम, जानिए कितने करोड़ की मालकिन हैं नताशा?

काफी लंबे समय से आ रही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच अनबन की खबरों को खुद हार्दिक ने कन्फर्म कर दिया। उन्होंने पोस्ट कर जानकारी दी कि काफी कोशिश के बाद भी वो और नताशा इस रिश्ते में नहीं रह सकते हैं, इसलिए दोनों तलाक ले रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आने लगे। जिसमें एक बड़ा मुद्दा हार्दिक पांड्या, तलाक के बाद कितनी रकम नताशा को देंगे? इस पर भी था।

हार्दिक-नताशा को देंगे प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को अपनी प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा देना होगा। क्रिकेटर कुल 91 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक बताए जा रहे हैं। जिसमें हार्दिक का मुंबई में 30 करोड़ का आलीशन घर है। साथ ही वड़ोदरा में भी उनका एक शानदार घर है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं। अगर हार्दिक को वाकई में नताशा को अपनी संपत्ति का 70% हिस्सा देना पड़ता हैं तो उन्हें कुल 62 करोड़ देने होंगे।

हार्दिक ने पहले ही प्रॉपर्टी कर दी मां के नाम!

नताशा को करोड़ों की रकम देने के बीच एक दिलचस्प बात ये भी सामने आई है कि हार्दिक ने तलाक से पहले ही अपनी प्रॉपर्टी का 50% हिस्सा अपनी मां के नाम कर दिया है। सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक पुराना वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने अपने घर से लेकर गाड़ी तक अपनी मां के नाम कर दिया है। वीडियो में हार्दिक कहते हैं- 'मेरा कोई भरोसा नहीं है इसलिए मैं मेरे नाम से कुछ नहीं लूंगा। मुझे 50% किसी और को नहीं देना है आगे जाकर। ये मुझे बड़ा चुभेगा।'

नताशा कितने करोड़ की मालकिन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा 20 करोड़ की मालकिन हैं। नताशा स्टेनकोविक ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'सत्याग्रह' से डेब्यू किया था। फिर वो 'बिग बॉस 8' और 'नच बलिए 9' में नजर आईं। नताशा बादशाह के सुपरहिट गाने 'डीजे वाले बाबू' मे भी नजर आ चुकी हैं। इसके बाद वो 'फुकरे रिटर्न्स' और 'जीरो' में दिखाई दी थीं।

बेटे की कस्टडी किसे मिलेगी?

तलाक की खबर के बाद से कपल के बेटे अगत्स्य की कस्टडी किसके पास रहेगी? सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी चर्चा है। तो तलाक के पोस्ट में कपल ने लिखा है कि अगत्स्य की वो को-पैरेंटिंग करेंगे यानी कि बेटे को दोनों मिलकर पालेंगे। नताशा फिलहाल बेटे के साथ मायके में हैं।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

अनंंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में क्रिकेट स्टार्स के स्टाइल के आगे बॉलीवुड पड़ गया फीका!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड जगत के सितारों ने ग्लैमरस अंदाज दिखाया, तो क्रिकेट स्टार्स ने अपने फैशन सेंस से सभी को क्लीन बोल्ड कर दिया। अंबानी परिवार की मुंबई इंडियंस टीम के चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ ही कई क्रिकेट स्टार्स ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत की।

महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे थे। धोनी फैमिली ने येलो थीम फॉलो की थी। माही अपने इस लुक में काफी कमाल दिख रहे थे।

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर मीडिया के सामने नहीं दिखाई दिए। लेकिन शादी समारोह के दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार रजनीकांत, अभिषेक बच्चन और बाकी मेहमानों से मिलते हुए देखा गया।

हार्दिक पांड्या काफी ग्लैमरस अंदाज में अपने भाई कृणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी में पहुंचे थे। उनके साथ ही ईशान किशन भी दिखाई दिए। इस मौके पर भी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा दिखाई नहीं दी, जिसके बाद फैंस कपल के तलाक की खबर को सही मान रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी वाइफ अथिया शेट्टी और शेट्टी परिवार संग शादी में पहुंचे थे। इस दौरान कपल साथ में काफी प्यारे लग रहे थे।

टी-20 विश्वकप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहने वाले जसप्रीत बुमराह अपनी वाइफ के साथ शादी में पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने ‘बूम-बूम’ के नारे लगाए।

सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी संग शादी में पहुंचे। तो हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच बने गौतम गंभीर भी शादी पत्नी संग शादी में पहुंचे।

टी-20 विश्वकप में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल भी अपनी वाइफ के साथ अनंत और राधिका की शादी की हिस्सा बने। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शादी में पहुंचे।

By Super Admin | July 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

1
3
1