हापुड़ घटना को लेकर दादरी के वकीलों ने किया हड़ताल, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


Noida: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का प्रदेशभर में विरोध वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण मारपीट को लेकर दादरी बार एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह नागर और संचालन सचिव पवन प्रताप सिंह राणा एडवोकेट ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से वकीलों के प्रति बर्बरता पूर्ण रवैया की आलोचना करते हुए हड़ताल किया।


विरोध प्रदर्शन कर दादरी बार एसोसिशन से जुड़े वकीलों ने एसडीएम आलोक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. बैठक में आर पी सिंह राणा एडवोकेट, विकास राणा एडवोकेट प्रताप राणा एडवोकेट अशोक रघुवंशी एडवोकेट राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष कौशिक चाणक्य भाटी विजेंद्र जोगी एडवोकेट आदि वकीलों ने भाग लिया। इसी तरह दादरी तहसील के वकीलों ने हापुड़ घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल जारी रखी। दादरी तहसील बार एसोसिएशन ने भी हापुड़ घटना की निंदा की और आरोपियों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

By Super Admin | August 31, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1