उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलना काफी चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार बुलडोजर की खबर शासन की तरफ से चलने की नहीं, बल्कि शासन के खिलाफ चलने की आई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
टोल मांगा तो चला दिया बुलडोजर!
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में टोल टैक्स को लेकर भिड़ंत का मामला संज्ञान में आया है, जहां पर बताया जा रहा है कि टोल मांगे जाने पर बुलडोजर ड्राइवर ने टोल प्लाजा पर बुलडोजर चला दिया गया। इतना ही नहीं बुलडोजर ड्राइवर ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को भी कुचलने का भी प्रयास किया था। बुलडोजर ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टोल प्लाजा पर मौजूद लोगों के बीच ये सब देखते ही भगदड़ मच गई।
पुलिस जुटी जांच में
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये मामला पिलखुवा कोतवाली के छीजारसी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। जहां पर जेसीबी संचालक पहुंचा, उसने बिना टोल दिए वहां से निकलने की बात कही। इसका टोल प्लाजा कर्मियों ने विरोध किया। नाराज बुलडोजर चालक ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024