उत्तराखंड सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. हल्द्वानी में अवैध मदरसे की जगह अब पुलिस थाना बनेगा. 8 फरवरी को मदरसा तोड़ने पर भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी की 12 फरवरी को हरिद्वार दौरे पर थे. यहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि हल्द्वानी में जिस अवैध मदरसे के कारण हिंसा भड़की थी वहां पर पुलिस थाना बनाया जाएगा और जो भी इस हिंसा में शामिल था उनको बख्शा नहीं जाएगा. सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी और लिखा, “हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया वहां पर पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है।“
किसी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में देवपुरा चौक से लेकर चंद्राचार्य चौक तक रोड शो निकाला और वहां की जनता को 1108 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद उन्होंने 'नारी शक्ति महोत्सव' कार्यक्रम को संबोधित किया और हल्द्वानी के लिए अहम फैसलों की घोषणा भी की. इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने यह भी कहा कि हल्द्वानी में जिस तरह से अराजक तत्वों ने हमारे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को टारगेट करके आग में झोंकने का काम किया और उन पर पत्थर बरसाए, वह निदंनीय है. इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. इस हिंसा में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और भी लोगों को जल्द ही जनता के सामने लाया जाएगा.
सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में दशकों तक इस राज करने वाले एक विशेष दल ने सिर्फ परिवारवाद की राजनीति करके वोट बैंक तक खुद को सीमित रखा था. लेकिन हमारे लिए वोट बैंक से ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे जनता से किये गए वादों को पूरा करना है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, विपक्षी दलों को हमारा जनता से किए गए वादों को पूरा करना भी खल रहा है, इसलिए एक षड्यंत्र के तहत हमारे शांतिपूर्ण प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024