Noida: नोएडा में एक कंपनी में उच्च पद कार्यरत अधिकारी ने अनोखा तरीका अपना कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 नोएडा निवासी सुमित कुमार एक कंपनी में एचआर मैनेजर के रूप में कार्यरत कर रहे थे। सुमित लंबे समय से मानसिक तनाव को लेकर शनिवार को अपने मुंह पर ऑक्सीजन सिलेंडर का तीव्र प्रवाह लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। जिसमें लिखा गया है, कि वह अपने जीवन से परेशान थे और मेरी मृत्यु के संबंध अन्य कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। किसी को परेशान ना किया जाए। पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराते हुये शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024