NOIDA NEWS: पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला की घबराहट से जान गई। बताया जा रहा है जब काफी देर तक महिला वापस नहीं आई, तो उसके बेटे और बहु तलाशते हुए लिफ्ट के पास पहुंचे, वहां पता चला कि लिफ्ट खराब है। आशंका होने पर मेंटिनेंस को इसके बारे में सूचित किया गया। अब सवाल ये उठता है कि काफी देर तक लिफ्ट खराब रहीं, इसके बारे में मेंटिनेंस विभाग को पता तक नहीं चला। मतलब मेंटिनेंस विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई।
noida के पारस टिएरा हाउसिंह सोसायटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत @noidapolice https://t.co/O5r6Sy1LFo pic.twitter.com/bJ6204PiQJ
— Now Noida (@NowNoida) August 4, 2023
सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा
इस हादसे की सूचना के बाद नाराज सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की मौत से नाराज लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 स्थित पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी के टॉवर नंबर 24 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहु के साथ रहती है। बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला को किसी काम से बाहर जाना था। लेकिन अचानक लिफ्ट खराब हो गई और मशीन 20 मंजिलें पर आकर अटक गई। इस दौरान काफी देर तक लिफ्ट खराब रही लेकिन मेंटिनेंस विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
GREATER NOIDA WEST: लिफ्ट के हादसे शहर में थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले नोएडा की एक सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इसका गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी में लिफ्ट खराब हो गई। सुपरटेक के ईको विलेज-वन हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से 5 लोग उसी के अंदर फंस गये।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक करीब 20 मिनट तक लिफ्ट खराब रही। इस दौरान उसमें 5 लोग फंसे रहे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक A2 टॉवर में रहने वाला एक परिवार लिफ्ट से छठे फ्लोर से नीचे की ओर जा रहा था। दूसरे फ्लोर पर अचानक लिफ्ट झटका देकर रुक गई। अचानक लिफ्ट रुकी और बेसमेंट की ओर चली लेकिन दोबारा फिर लिफ्ट से अटक गई।
GREATER NOIDA WEST के SUPERTECH ईको विलेज-1 सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे 5 लोग, लगातार लिफ्ट खराब होने से सोसाइटी निवासियों में नाराजगी pic.twitter.com/QV5JFhM8i3
— Now Noida (@NowNoida) August 18, 2023
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
लिफ्ट ख़राब होने की घटना अब हाउसिंग सोसाइटी में आम हो चुकी है। आए दिन लिफ्ट खराब होने से हादसे का भी डर बना रहता है। सोसाइटी खराब होने के बाद लोगों ने बताया कि ये लिफ्ट खराब होने की पहली घटना नहीं है। इसके पहले कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। जिसकी शिकायत भी मेंटिनेंस विभाग से की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Gaziabad: इन्द्रापुरम थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वसुंधरा की अजपा सहकारी आवास समिति के घोटालेबाज हेमंत शर्मा व सन्तोष भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करोड़ों रुपये गबन करने के दोनों आरोपियों की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। दोनों आरोपी अजपा सोसाइटी समिति के बिना अनुमति के फर्जी तरीके से फ्लैट बुक कराकर 9 करोड़ रुपये का गबन किया था।
प्रशासकीय कमेटी की अनुमति के बिना बुक किए फ्लैट
जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-27 के जितेंद्र कुमार ने 2018 में 12 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा कराया था। इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि 13 अक्तूबर 2018 को जितेंद्र कुमार ने हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज निवासी कविनगर समेत अन्य पर फर्जी कागजात से प्रशासकीय कमेटी की अनुमति लिए बिना समिति से फ्लैटों को जालसाजी के तहत षड़यंत्र रचकर बुक कराया था। इसके बाद फर्जी तरीके से नौ करोड़ रुपये का गबन कर लिया। मामले का खुलासा होने पर दोनों ने पैसे नहीं दिए। जितेंद्र से गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदार के अकाउंट में जमा कराए पैसे
पुलिस की जांच में पता चला कि हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज ने कंस्ट्रक्शन और सिक्योरिटी कंपनी बनाकर खाते में नौ करोड़ अपने एक रिश्तेदार से जमा करा लिए थे। डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम जोन का कहना है कि दोनों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा एक्सटेंशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में आग लग गई है। वहीं आग लगने की घटना की सूचना तेजी के साथ पूरी सोसाइटी में फैल गई। जिससे सोसाइटी के निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई।
शॉर्ट सर्किट बनी आग लगने की वजह
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित बिसरख थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र में ऐस सिटी नामक हाउसिंग सोसाइटी है। जहां पर गुरुवार की दोपहर को एक फ्लैट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। फिलहाल मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
Greater Noida West: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। यहां सड़कों और गलियों में ही नहीं हाईफाई सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में जहां एक दिन पहले कुत्तों के हमले से किशोर घायल हो गया था। वहीं, इसी सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले एक आकर्ष भी कुत्तों के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया गया। जिसकी वजह से आकर्ष के हाथ में प्लास्टर लगा है।
कार पार्किंग एरिया में तीन कुत्तों ने किया हमला
आकर्ष ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी में कार के पास पार्किंग में 3 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब मैं कुत्तों से बचने के लिए रिसेप्शन क्षेत्र में वापस जाने के लिए पीछे की ओर चल रहा था तो गिर गया और दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।
इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते
घायल होने के बाद आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को लेटर लिखा है कि ‘इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें। आज यह मैं था, अगली बार यह कोई भी हो सकता है। और वैसे, इससे मुझे एक सप्ताह के अस्थायी प्लास्टर और उसके बाद एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द और कार्यालय से अवैतनिक छुट्टियों, बिलों का भुगतान करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023