Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, 9 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी ने 3 साल की बच्ची से रेप करने के बाद फरार हो गया था। आरोपी पर जनवरी में पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी ने पुलिस से बचने का ऐसा तरीका अपनाया जो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बच्ची से रेप करने के बाद आरोपी 400 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश पैदल ही पहुंच गया। जिसकी वजह से पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही थी।
पुलिस काफी समय से कर रही थी तलाश
गुरुग्राम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी ड्रे उर्फ गोविंद मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मजदूरी कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो वहां दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोस्ट वॉण्टेड क्रिमिनल है। इस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि ड्रे उर्फ गोविंद की पुलिस को काफी समय से तलाश कर रही थी।
मध्यप्रदेश के गांव में आरोपी कर रहा था मजदूरी
एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह गुरुग्राम में मजदूरी करता था और वहां एक झुग्गी में रहता था। 12 जनवरी को पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची का पिता जब काम पर गया था, तब उसने मौका पाकर बच्ची से रेप किया और फरार हो गया। वह पुलिस से बचने के लिए गुरुग्राम से पैदल चला और 400 किमी दूर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित बरभान गांव पहुंचा। यहां रहकर मजदूरी करने लगा। पूछताछ में आरोपी का कहना था कि वह पुलिस से बचना चाहता था। इसलिए गांव तक पैदल चलकर जाने का निर्णय लिया। पूरे रास्ते में किसी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सवार नहीं हुआ। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार होने के बाद फरीदाबाद में पुलिस कस्टडी से भाग निकला था
एसीपी दीवान का कहना है कि आरोपी गोविंद पर गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा मध्य प्रदेश में भी 2 एफआईआर दर्ज हैं। फरीदाबाद में साल 2020 में आरोपी ड्रे ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था। तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और उसे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था। मध्य-प्रदेश में उस पर लड़ाई-झगड़े, मारपीट करने के केस दर्ज हैं।
Noida: सांपों की रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर एल्विश यादव से गुरुग्राम की पुलिस भी पूछताछ करेगी। प्रोडक्शन वारंट पर एल्विश को गुरुग्राम ले जाया जाएगा। एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-53 थाने में एक यूट्यूबर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसी संबंध में गुरुग्राम पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं, एल्विश यादव के साथियों की भी मुश्किल बढ़ सकती है।
रेव पार्टी में फाजिलपुरिया भी नाम आया था सामने
सांप, जहर व पार्टी के मामले में एल्विश के साथ हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था। नोएडा पुलिस के पास फाजिलपुरिया को लेकर भी कई अहम जानकारी है। बता दें कि 3 नवंबर 2023 को इस मामले में गिरफ्तार राहुल ने पुलिस को बताया था कि वह गुरुग्राम में कई पार्टियों में गया था। जहां फाजिलपुरिया भी था। कुछ पार्टियां फाजिलपुरिया के गांव में भी हुई थीं। हालांकि अभी तक इस मामले में फाजिलपुरिया से पूछताछ नहीं हुई। नोएडा पुलिस फाजिलपुरिया से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश के वकील जमानत की अर्जी दाखिल कर सकते हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023