पूर्व मिस इंडिया नोएडा में गुल पनाग के साथ 700 लोगों ने लगाई दौड़

Noida: डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने 8 साल पूरे होने पर एक्टिव नोएडा पहल के तहत दौड़ का आयोजन किया। इसमें करीब 700 की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ को सभी के लिए यादगार बनाने के लिए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2.5 किलोमीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

गुल पनाग हरी झंडी दिखाकर शुरू की दौड़

इस रन में फिटनेस गर्ल और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं गुल पनाग ने हिस्सा लिया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुल पनाग ने रन में लेने आए धावकों के साथ दौड़ भी लगाई। इस दौरान शहरवासियों में रन प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनकी हौसलाअफजाई करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस रन प्रतियोगिता में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मॉल प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया गया।

By Super Admin | April 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1